खेल संचालनालय में युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, घोटाले का आरोप लगाकर किया प्रदर्शन

रायपुर। खेल संचालनालय में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर आज युवा कांग्रेस ने जमकर हल्ला बोला। प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ता सीधे संचालक तनुजा सलाम के चेंबर में पहुंचे और सवालों की झड़ी लगा दी। लेकिन संचालक किसी भी मुद्दे पर जवाब दिए बिना कार्यालय से निकल गईं। इस पर नाराज कार्यकर्ताओं ने बाहर गेट पर जोरदार नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया।

युवा कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि खेल विभाग पूरी तरह भाजपा पदाधिकारियों के दबाव में संचालित हो रहा है। शुक्ला ने कहा कि भाजपा बालोद के पदाधिकारी सौरभ लुनिया विभागीय टेंडरों में सीधे हस्तक्षेप कर रहे हैं और अपनी पसंद के वेंडरों को लाभ पहुंचा रहे हैं। यहां तक कि वे संचालक के केबिन में बैठकर अधिकारियों को आदेश देते हैं।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भावेश शुक्ला समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, हालांकि कुछ देर बाद सभी को बिना शर्त रिहा कर दिया गया।

युवा कांग्रेस ने मांग की है कि संचालक तनुजा सलाम को तत्काल बर्खास्त किया जाए और विभागीय घोटालों के साथ-साथ भाजपा पदाधिकारियों के हस्तक्षेप की उच्च स्तरीय जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

युवा कांग्रेस का कहना है कि खेल विभाग खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए है, न कि “राजनीतिक दलाली” और भ्रष्टाचार का अड्डा बनने के लिए। विरोध प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए उन्होंने साफ कहा कि जब तक विभाग में पारदर्शिता और ईमानदारी नहीं आती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *