protest – भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, उग्र प्रदर्शन जल्द

खरोरा। रविवार शाम 6.30 बजे ट्रक के टक्कर के बाद कार की टक्कर से 20 वर्षीय अजय उर्फ राहुल साहू की आन द स्पॉट मौत हो गई भाजपा युवा मोर्चा मंडल तिल्दा शहर मंडल उपाध्यक्ष की मौत के बाद पूरा मोहल्ला निवासी आक्रोशित हो गया मोहल्ले वालों ने बताया पहले भी इस तरह सारथी ट्रेडर्स वालों के सड़क में ट्रक खड़े करने के कारण आए दिन घटना होती रहती थी जिसके बाद कद्यनिवेदन भी किया था जिसके पश्चात कुछ दिन पश्चात पुन: फिर से ट्रक रखने लगे जिसके कारण कोटा नेवरा मुख्य मार्ग में गरीब घर का चिराग बुझ गया मार्ग अंत्यंत संकरी होने से बाइक व पैदल आने जाने वाले को भी आए दिन परेशानी उठानी पड़ती है।

एक वर्ष पूर्व पिता की बिमारी से हुवी मृत्यू ने पूरे परिवार को सदमा मे डाल दिया था जिसके बाद अजय उर्फ राहुल निषाद ने पढ़ाई को छोड़कर बाइक मैकेनिक का काम करने लगा उनके दो बड़े भाई भी पान की दुकान चलाते हैं गरीब घर के चिराग बुझने की बात ने पूरे तिल्दा नेवरा को झकझोर दिया जिसके बाद भाजपा नेताओं ने इंशानियत के नाते मुआवजा दिलाने के लिए पहल किया जो सफल भी हुआ था ऑनलाइन पीडि़त परिवार को 6 लाख मुआवजा देने राजी भी हुए पुलिस प्रशासन के दबाव के चलते सारथी ट्रेडर्स ने पूरे भाजपा परिवार मोहल्ले वालों पर रिपोर्ट दर्ज करा दिया। जिस तरह से भाजपा नेताओं और मौहल्ले वासियों के खिलाफ प्रशासन ने दबाव पूर्वक रिपोर्ट दर्ज कराया है इससे मोहल्लेवासी व भाजपा नेता में आक्रोश है।
युवक की मौत के बाद बढ़ते भीड़ को देखते हुए भाजपा नेताओं ने मौके मे कतार बद्ध खड़े ट्रकों के मालिक सारथी ट्रेडर्स को फोन करके ट्रक जगह से हटाने की हिदायत दी। तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी सहित उच्च पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी।
घटना के पश्चात स्थानीय लोग व भाजपा नेताओं ने आक्रोशित लोगों के अनियंत्रित भीड़ को देखते पुलिस प्रशासन को सूचना दी। लोग व भाजपा नेताओं की मध्यस्थता में प्रार्थी सारथी ट्रेडर्स व पीडि़त परिवार के बीच भाजपा नेताओं ने इंशानियत के नाते मुआजवा दिलाने के लिए पहल किया जो सफल भी हुआ था ऑनलाइन पीडि़त परिवार को 6 लाख मुआवजा देने के लिए जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी जिसमें रायपुर के एडिशनल कलेक्टर व रायपुर एसडीएम तिल्दा एसडीएम एडिशनल एसपी सीएसपी की मौजूदगी में तय कर दोनों पक्षों में समझौता कर लिया गया और आनलाइन बैंकिंग के माध्यम से मृतक के माता के खाता में राशि ट्रांसफर कर दी गई। दोपहर 12 बजे थाना प्रभारी के द्वारा सारथी ट्रेडर्स के मालिक को बुलाकर भाजपाइयों ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराने का दबाव बनाया गया जो कि तिल्दा शहर में में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार आगजऩी और तोडफ़ोड़ मे भाजपाइयों का किसी भी तरीक़े से हाथ नहीं है ऐसा उस मोहल्लेवालों द्वारा बताया गया आगजऩी और तोडफ़ोड़ असामाजिक तत्वों द्वारा व सड़क से गुजऱने वाले राहगीरों द्वारा द्वारा की गई। लिखित शिकायत थाने में कई बार की जा चुकी थी।

Related News

Related News