:दिपेश रोहिला:
protest against liquor shop
पत्थलगांव: लंझियापारा अंग्रेजी शराब दुकान को बंद करके अन्यत्र किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बीते दिनों धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली थी. और अब लोगों ने विधायक श्रीमती गोमती साय के निवास कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.
मोहल्लावासियों ने बताया कि विदेशी शराब दुकान को रायगढ़ रोड़ में स्थांनान्तरित किया जा रहा हैं यह रहवासी इलाका है. जिसके चारो ओर कई परिवार निवासरत हैं, शराब दुकान के खुलने से मोहल्लेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बच्चों एवं महिलाओं को आने-जाने एवं बच्चों को स्कुल आदि जाने में काफी परेशानी होगी एवं आना जाना दूभर हो जायेगा उक्त दुकान पूर्व में कुमेकेला रोड़ में खुला हुआ है, जिस पर आये दिन दुर्घटना एवं महिलाओं एवं लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना सुनाई में आती रही है.
पार्षद विमला बेक ने कहा कि शराब दुकान किसी अन्य स्थान कर खोला जाए, जिससे कि शराब दुकान के खुलने से यहां आने वालों नशेड़ियों द्वारा आए दिन लड़ाई झगड़े करते देखा जाएगा, और बच्चों के भविष्य पर गलत प्रभाव पड़ेगा. कमला लकड़ा ने चिडरापारा में विदेशी शराब दुकान नहीं खोलने की बात कही.
यह भी पढ़ें
वहीं एडवोकेट स्मृति खलखो ने कहा कि चिडरापारा में खोली जा रही शराब दुकान पर तत्काल रोक लगाया जाए, हम नहीं चाहते कि जिस प्रकार की परिस्थिति लंझियापारा में उत्पन्न हो रही थी, वैसी स्थिति कही भी बने. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को भी ज्ञापन सौंप कर शराब दुकान का विरोध किया.