रायपुर। राज्य सरकार ने रायपुर जिले में नई तहसील के गठन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नवा रायपुर अटल नगर को नई तहसील के रूप में सृजित करने का प्रस्ताव जारी किया गया है। इस संबंध में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित की गई है।
अधिसूचना के अनुसार रायपुर जिले की वर्तमान तहसील रायपुर, मंदिर हसौद, गोबरा नवापारा और अभनपुर की सीमाओं में परिवर्तन कर नई तहसील नवा रायपुर अटल नगर के गठन का प्रस्ताव रखा गया है। अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से 60 दिवस की अवधि में इस प्रस्ताव पर आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। निर्धारित अवधि के भीतर सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, कैपिटल कॉम्प्लेक्स, नवा रायपुर अटल नगर को लिखित रूप में आपत्ति अथवा सुझाव भेजे जा सकते हैं।
प्रस्तावित नई तहसील नवा रायपुर अटल नगर में कुल छह राजस्व निरीक्षक मंडलों के अंतर्गत 20 पटवारी हल्कों के 39 गांव शामिल किए जाने का प्रस्ताव है। इनमें पलौद, मंदिर हसौद, केंद्री, तोरला, सेरीखेड़ी तथा रायपुर-18 कांदुल क्षेत्र के गांव सम्मिलित हैं।
अधिसूचना में नई तहसील की सीमाएं भी स्पष्ट की गई हैं। इसके अनुसार उत्तर में मंदिर हसौद, दक्षिण में अभनपुर, पूर्व में गोबरा नवापारा और पश्चिम में रायपुर तहसील की सीमा प्रस्तावित की गई है।