Respect मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्व सहायता समूह की महिलाओं का हुआ सम्मान

Respect

Respect मनेन्द्रगढ़ के समूह ने वर्मी उत्पादन से कमाए सर्वाधिक 36 लाख रुपये’

Respect कोरिया .मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जिले में सर्वाधिक वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन करने वाले समूह को समान्नित किये जाने की बात कही थी जिसके अनुपालन में आज जिला पंचायत ऑडिटोरियम में कलेक्टर  कुलदीप शर्मा ने जिले के गौठानो में सर्वाधिक वर्मी खाद उत्पादक 50 स्व सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री कुणाल दुदावत, सीईओ जनपद, सीएमओ तथा जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Respect महिलाओं ने साझा किया अपना अनुभव, घर परिवार-समाज में बढ़ा मान-सम्मान, आर्थिक उन्नति के खुले द्वार 

Respect कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने महिलाओं को प्रमाणपत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं दीं तथा इसी प्रकार कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि जब एक पुरूष आगे बढ़ता है तो वह स्वयं अकेला आगे बढ़ता है, परन्तु जब महिला आगे बढ़ती है तो वह अपने साथ पूरे परिवार को आगे बढ़ाती है।

’महिलाओं ने साझा किया अनुभव -’

also read : 2022 Students एंजेल एंग्लो हाई स्कूल के स्थापना दिवस पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति 

Respect जिले में सर्वाधिक वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन करने वाली विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ की स्वच्छ मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र स्तरीय संघ की सदस्य श्रीमती प्रीति टोप्पो ने बताया कि वो पहले कचरा क्लेक्शन का कार्य करती थीं, गोधन न्याय योजना के तहत जब मैंने वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का कार्य शुरू किया तब घर-परिवार के लोग खुश नहीं थे, लेकिन जैसे-जैसे उत्पादन एवं विक्रय से लाभ मिला समाज में हमारा मान-सम्मान बढ़ा है। समूह द्वारा 9 लाख 30 हजार किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन से 36 लाख 49 हजार 305 रुपए की राशि प्राप्त हुई है।

Respect नई लेदरी के सहयोग क्षेत्र स्तरीय संघ की सदस्य ने बताया कि मैंने पहले कभी नही सोचा था कि मैं आज यहां तक पहुंच सकूंगी, मैं पहले सब्जी बेचने का काम करती थी। शासन की गोधन न्याय योजना ने मुझे और मेरी समूह की महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सबल बनाया है। समूह ने 1 लाख 36 हजार किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण कर 5 लाख 35 हजार रुपए अर्जित किए हैं।

also read : https://jandhara24.com/news/104985/ed-raids-raid-on-vivos-44-locations-alleging-money-laundering/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU