दिपेश रोहिला
Problems of the public : क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े न आने देने की बात कही, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के स्वागत तैयारियों को लेकर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से की चर्चा

Problems of the public : पत्थलगांव। क्षेत्र के जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक श्रीमती गोमती साय का पत्थलगांव स्थित कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार को जारी है।यहां सोमवार को अपनी परेशानियों को लेकर आ रहे ग्रामीणों द्वारा जनदर्शन में पहुंचकर आवेदन सौंपे जा रहे है, वहीं ग्रामीणों के अनेकों समस्याओं का त्वरित निवारण भी किया जा रहा है।
आपको बता दें कि विधायक गोमती साय अपने क्षेत्र की समस्याओं का निवारण करने स्वयं मौजूद रहती हैं।पत्थलगांव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का गृह जिला होने पर सभी योजनाओं का लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें इस उद्देश्य से यह जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
वहीं उक्त जनदर्शन में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां फरियाद लेकर आ रहे लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए विधायक गोमती साय द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जा रही है।
Problems of the public : इसी क्रम में आज सोमवार को पत्थलगांव विधायक निवास कार्यालय में राशन कार्ड,प्रधानमंत्री आवास समेत अनेकों समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने विधायक गोमती साय को आवेदन सौंपा। वहीं उक्त कार्यक्रम के पश्चात आगामी दिनों 14 अगस्त को घरवापसी के महानायक स्व. दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर संत समागम सम्मेलन में शामिल होने आ रहे प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय से क्षेत्र के विकास को लेकर भाजपा नेताओं एवं पत्रकारों के बीच अनेकों विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान जनहित कार्य को लेकर मांग पत्र तैयार किया गया है श्रीमती साय ने जिसे लेकर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा की। जिसमें मुख्य रूप से पत्थलगांव में बूढ़ाडांड जलाशय,अनेकों विद्यालयों के उन्नयन,विश्राम गृह निर्माण,मंडी मैदान को दशहरा मैदान के रूप में विकसित करने,पत्थलगांव में रायगढ़ रोड बायपास की मांग प्रमुखता से शामिल की गई।
Problems of the public : इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उन्होंने भी विधायक गोमती साय को सुझाव दिए जिस पर गोमती साय ने उनके सुझावों को भी गंभीरतापूर्वक सुना एवं कई कार्यकर्ताओं के सुझावों को मांग पत्र में शामिल भी किया। वहीं उन्हें भरोसा दिलाया कि सभी क्षेत्रों में लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य कराए जाएंगे इसके लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। श्रीमती साय ने कहा पत्थलगांव के विकास को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और क्षेत्र के विकास हेतु सदैव प्रतिबद्ध हूं। इसके पश्चात विधायक गोमती साय ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय लोहिया की माताश्री स्व. प्रेमवती बंसल के निधन पर उनके गृह पहुंचकर शोक व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संजय की माताश्री एक धर्मपरायण महिला थीं।
उनका अचानक से छोड़ जाना न सिर्फ परिवार के लिए अपितु समाज के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है। जिसके बाद वही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारीयों के बीच विधायक गोमती साय ने बैठक कर समस्त तैयारीयों को लेकर चर्चा की गई।जिसके बाद उन्होंने किलकिलेश्वर धाम पहुंचकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रमो की तैयारीयो का जायजा लेने कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारीयो के साथ किलकिला पहुंची।
 
	
 
											 
											 
											 
											