विभाग मरम्मत का आदेश देकर भूल गया
सरायपाली :- सरकारी काम किस तरह से होता है व किया जाता है यह सर्वविदित है । आमजनता के सुख व सुविधाओ के लिए सरकार करोड़ो रूपये आबंटित तो करती है और उस राशियों का सही उपयोग हो रहा है या नही व आमजनता को इसका लाभ मिल पा रहा है या नही इसकी निगरानी के लिए कोई सिस्टम सरकार के पास नही है और जिन्हें यह जिम्मेदारी दी जाती है वे भ्रष्टाचार में लिप्त होने व आपसी सेटिंग के चलते कोई निगरानी न कर ओके सर्टिफिकेट जारी कर देते हैं । विभाग आदेश तो जारी कर देता है और पलट कर यह नही देखता की इस आदेश का अधीनस्थों द्वारा पालन किया गया या नही । इसी तरह का एक आदेश लोक निर्माण विभाग उप संभाग सरायपाली द्वारा सड़क मरम्मत किये जाने हेतु आदेश तो जारी कर दिया गया पर लगभग दो माह व्यतीत हो जाने के बावजूद अभी तक कार्य प्रारंभ नही किये जाने से संबंधित मार्ग के ग्रामीणों व राहगीरों को खराब व धूलभरी सड़को से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों द्वारा जिला जन समस्या निवारण शिविर में शिकायत किये जाने के बाद मरम्मत किये जाने के आदेश के बावजूद कार्य प्रारंभ नही होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ।
इस संबंध ने संबंधित ग्रामीणजन मनभजन पटेल , कमल पटेल , बंशीधर पटेल ,कांता पटेल , दिनेश बरिहा , प्रकाश पटेल , राजकुमार पटेल द्वारा 18/9/24 को अंकोरी में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में सागरपाली से जमदरहा की दूरी 8.60 किलोमीटर है । यह मार्ग चनाट , भंवरपुर से सागरपाली को जोड़ती है व निकटतम दूरी होने की वजह से इसमे ग्रामीणों , किसानों व व्यापारियों को समय व खर्च की भी बचत होती है । किंतु अत्यधिक सड़क खराब होने व सड़को के दोनों तरफ बड़े बड़े झाड़ियों के उग आने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । जिससे राहगीरों,आम नागरिकों , किसानों व व्यापारियों का चलना मुश्किल हो गया है और लोगों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है । यह मार्ग इतना जर्जर हो गया है कि कहीं रोड ही नजर नहीं आता, रोड़ के आस पास घास उग आने के कारण साइड देना मुश्किल हो रहा है,साथ ही धूल से परेशानी हो रही है,आसपास के ग्रामीण धूल के कारण बीमार हो रहे हैं,हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है विशेषकर सागरपाली से बनसुलीडीह तक का रोड बुरी तरह से जर्जर हो चुका है ।
ग्रामीणों के आवेदन पर लोक निर्माण विभाग द्वारा ज्ञापन/क्रमांक 1351/शिल्प / दिनांक 23/9/24 को ग्रामीणों के नाम लिखे गए पत्र में कहा गया है सागरपाली से जमदरहा के बीच अभी 8.60के बीच 2 किलोमीटर मार्ग पीजी योजना के अंतर्गत है जिसे वर्षा ऋतु के बाद ठेकेदार द्वार प्रारम्भ किया जाएगा व शेष 6.60 की दूरी को वार्षिक संधारण मद से मरम्मत कराये जाने हेतु सूचित किया गया है ।किंतु वर्षाऋतु समाप्त होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ नही किये जाने से आसपास के ग्रामीण आंदोलन की राह पकड़ने पर मजबूर होने की बात ग्रामीणों ने की है ।