राजकुमार मल
Print media in democracy : लोकतंत्र मे प्रिंट मीडिया का सबसे बड़ा योगदान व प्रभाव- शिवरतन शर्मा
Print media in democracy : भाटापारा– स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रेस क्लब कार्यालय मे झंडोत्तोलन एवं प्रेस क्लब के जीर्णोद्धार का लोकार्पण प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने किया ।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने देश के चौथे स्तंभ के रुप मे प्रिंट मीडिया के महत्व को बताते हुये कहा कि देश की आजादी से ही कलम मे ताकत रही है, जिसे जनता ने देखा और महसूस किया । प्रिन्ट मीडिया का अस्तित्व व विश्वास आज भी जनता के बीच कायम है। प्रिंट मीडिया से जुड़ी खबरों को शहर व गांव में आज भी पाठक बारीकी से पढ़कर आपस में चर्चा कर विश्लेषण करते हैं।
प्रिंट मीडिया मे प्रकाशित खबर का प्रभाव यह रहता है कि शासन प्रशासन की छवि को भी जनता के बीच निष्पक्षता व साहस के साथ सामने आता है, जिसका उदाहरण राजीव गांधी बोफाेर्स घोटाला, शेयर घोटाला आदि कई उदाहरण हैं जिसने देश में उथल पुथल मचा दिया था। जिसका प्रभाव आज भी कायम है ।
लोकार्पण के अवसर पर प्रेस क्लब के सदस्य
Balconagar : बालको ने ‘विकसित भारत’ विजन के साथ मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस
Print media in democracy : संतोष अग्रवाल,संजीव तिवारी,गुरमीत सिंह गुम्बर, राजीव तिवारी,श्याम पुरोहित,राजेश शर्मा,राजेश यादव, राजकुमार मल,विनोद शर्मा,आशीष जायसवाल,शंकर लाल सोनी, सत्यनारायण पटेल,आयशा खान,तंजीव अरोरा,मनेन्दर सिंह गुम्बर,ललित तिवारी, शत्रुघ्न साहू,शत्रुहन सोनवानी,हारुन रजा,कोमल शर्मा, बजरंग ध्रुव मौजूद थे।