Prime Minister’s Safe Motherhood Campaign : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं सुमन कार्यक्रम के तहत किया गया सिजेरियन प्रसव

Prime Minister's Safe Motherhood

Prime Minister’s Safe Motherhood Campaign प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं सुमन कार्यक्रम के तहत किया गया सिजेरियन प्रसव

Prime Minister’s Safe Motherhood Campaign धमतरी / प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं सुमन कार्यक्रम के तहत गर्भवती माताओं को सुरक्षित मातृत्व सेवा उपलब्ध कराई जाती है इसके तहत सिविल अस्पताल कुरूद में आज स्त्री रोग विशेषज्ञ और टीम द्वारा तीन सुरक्षित सिजेरियन प्रसव किया गया है। इनमें ग्राम खोपरा, नगर पंचायत कुरूद और ग्राम भाठागांव की गर्भवती महिलाएं शामिल थीं। बताया गया है कि तीनों के जच्चे-बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के.मण्डल ने बताया कि जिला अस्पताल धमतरी में हर दिन 24 घंटे और सिविल अस्पताल कुरूद में प्रति शुक्रवार सिजेरियन प्रसव की सुविधा दी जा रही है। अब उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताएं, जिनका सिजेरियन प्रसव सुनिश्चित है, उन्हें निजी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है।

मातृ मृत्यु नहीं होने पाए, इसके लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं सुमन कार्यक्रम के तहत सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदाय की जा रही हैं।

Prime Minister’s Safe Motherhood Campaign  वर्तमान में जिले में गर्भवती माताओं का एचबी, यूरीन, शुगर जांच कर हाई रिस्क माताओं की सूची प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रखा जाता है और निर्धारित प्रसव तिथि पर स्वास्थ्य संस्थाओं में सिजेरियन एवं सामान्य प्रसव विशेषज्ञ डॉक्टर की उपस्थिति में निःशुल्क कराया जाता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले उक्त गर्भवती माता को लगातार सम्पर्क में रख उनके स्वास्थ्य रिकॉर्ड पर निगरानी रखी जाती है।

हाई रिक्त एएनसी माताओं को आवश्यकतानुसार आयरन फोलिक एसिड, आयरन सुक्रोज से उपचार कर खून की कमी को दूर किया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत समय पर एम्बुलेंस सर्विस सुविधा, एएनसी, जांच, सामान्य प्रसव अथवा सिजेरियन प्रसव सुनिश्चित करना होता है।

Prime Minister’s Safe Motherhood Campaign  प्रसव से छह माह पहले मेडिकल लैब जांच एवं बच्चे के जन्म के एक साल तक देखरेख और हितग्राही की सम्मान तथा प्रतिष्ठा को हमेशा खयाल में रखा जाता है। टोल फ्री नंबर 104 कॉल की सुविधा आमजन को उपलब्ध है। वर्तमान में जिले में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटा सुरक्षित प्रसव कराए जाने की सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU