Dhamtari latest news निर्माण कार्य एवं जन सुविधाओं के लिए विधायक रंजना साहू ने लगाई विधानसभा पटल पर याचिका

Dhamtari latest news

Dhamtari latest news निर्माण कार्य एवं जन सुविधाओं के लिए विधायक रंजना साहू ने लगाई विधानसभा पटल पर याचिका

Dhamtari latest news धमतरी – क्षेत्र के विकास कार्य के लिए एवं जनहित मुद्दों के लिए सदैव सक्रियता से विधानसभा पटल पर धमतरी की सभी मांगों को विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने अवगत कराते आई है, विधानसभा के सोलहवां बजट सत्र 2023-24 में याचिका के माध्यम से हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सर्वहित सहित विभिन्न जन हितैषी कार्यों को विधानसभा के पटल पर याचिका लगाकर अवगत राज्य सरकार को अवगत कराई है।

Dhamtari latest news  विधायक ने याचिका के द्वारा विधानसभा पटल पर ग्राम पंचायत भोथली में संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल भवन की मांग, बागतराई में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन की मांग, ग्राम मुजगहन में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन की मांग, ग्राम बारना में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन की मांग, ग्राम संबलपुर में हायर सेकेंडरी भवन की मांग की हैं, इन सभी ग्रामों के विद्यालयों में वर्तमान में हाई स्कूल भवन पर हायर सेकेंडरी की कक्षाएं संचालित हो रही है, छात्र-छात्राओं, अध्यापकों के समस्याओं को याचिका के माध्यम से विधानसभा पटल पर विधायक ने रखी।

इसके साथ साथ विधायक ने नगर पंचायत आमदी में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आईटीआई खोलने की मांग की है, क्योंकि नगर पंचायत आमदी के आसपास में आईटीआई केंद्र नहीं होने के कारण इसके शिक्षण के लिए अधिक दूरी तय कर छात्र-छात्राओं को जाना पड़ता है।

औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र आमदी में खोलने की मांग कर सरकार को अवगत कराई है। ग्राम भोथली को पीपरछेड़ी से जोड़ने वाली डब्ल्यूबीएम सड़क मार्ग एवं देमार को उसलापुर से जोड़ने वाली डब्ल्यूबीएम सड़क मार्ग के डामरीकरण की मांग को याचिका के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराई।

Dhamtari latest news इसी प्रकार नगर पंचायत आमदी में कृषकों को जन सुविधाएं प्रदान करने के लिए जिला सहकारी बैंक की शाखा खुलवाने की मांग विधायक ने याचिका के द्वारा की है, विधायक ने बताया है कि जिला सहकारी बैंक नहीं होने के कारण अनेक प्रकार की समस्याएं कृषकों को होती है जिसकी अवगत विधायक ने कराई।

गंगरेल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत कसावहीं में उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग याचिका के माध्यम से विधायक ने की है, जिससे आसपास के विभिन्न ग्रामों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। स्वास्थ्य सुविधाओं में शामिल नगर पालिक निगम धमतरी अंतर्गत इतवारी बाजार धमतरी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन जो काफी पुरानी जो अत्यंत जर्जर हो चुकी हैं जहां पर इलाज कराने के लिए बड़ी संख्या में मरीज आते हैं, भवन जर्जर होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है इसलिए इतवारी बाजार में स्थित सिविल अस्पताल के लिए नवीन भवन निर्माण करने याचिका के माध्यम से विधानसभा पटल पर विधायक ने लगाई ।

विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धमतरी से नगरी जाने वाली मार्ग में महानदी मुख्य नहर के आरडी 3600 मीटर पर कोलियारी पुल जो पूर्व निर्मित पुलिया काफी पुरानी एवं आवागमन के अनुरूप नहीं होने कारण उच्च स्तरीय वृहद पुलिया निर्माण करने हेतु याचिका के द्वारा राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU