Prime minister’s residence प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए 10 करोड़ 64 लाख रूपए जारी

Prime minister's residence

Prime minister’s residence प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण में प्रगति लाने के लिए जनपदों को निर्देष जारी

Prime minister’s residence बैकुण्ठपुर । हितग्राहियों को पक्के आवास बनाकर देने वाली महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 23 सौ से ज्यादा हितग्राहियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। कोरोना काल से लंबित पड़े आवासों को पूर्ण करने के लिए राज्य षासन से पांचों जनपद पंचायतों के कुल 23 सौ 85 हितग्राहियों को उनकी दूसरी और तीसरी किष्त के लिए 10 करोड़ 64 लाख रूपए जारी कर दिए गए हैं।

Prime minister’s residence  इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन ने बताया कि सामाजिक एवं आर्थिक जाति जनगणना 2011 के तहत गरीबी रेखा सूचकांक में वंचित सूची के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों को पक्के आवास बनाने के लिए अनुदान राषि प्रदान की जा रही हैं।

Prime minister’s residence  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोरिया जिले में कुल 28 हजार 31 हितग्राहियों को पक्के आवास निर्माण करने के लिए एक लाख 30 हजार के मान से अनुदान राषि सीधे खातों में प्रदान की जा रही है। अब तक इनमें से कुल 21 हजार 530 हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का सीधा लाभ लेते हुए अपने पक्के आवास बना लिए हैं।

कोरोना काल के पहले निर्माण कार्य प्रारंभ कर चुके हितग्राहियों में से दूसरी और तीसरी किष्त के लिए राषि आबंटन लंबित होने के कारण हितग्राहियों के मकान का निर्माण कार्य रूका हुआ था। अब राज्य षासन द्वारा इन सभी हितग्राहियों को दूसरी व तीसरी किष्त के लिए कुल 10 करोड़ 64 लाख रूपए सीधे खातों में हस्तांतरित कर दिए हैं।

Prime minister’s residence प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का जनपदवार आंकड़ा देते हुए जिला पंचायत सीइओ श्रीमती नम्रता जैन ने बताया कि कोरिया जिले के जनपद बैकुण्ठपुर में कुल 5139 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभांवित कराया जा रहा है।

इनमें से अब तक कुल 3432. हितग्राहियों ने अपने पक्के आवास बना लिए हैं। योजनांतर्गत 619 हितग्राहियों को दूसरी किष्त तथा 215 हितग्राहियों को तीसरी किष्त की राषि के रूप में 3 करोड़ 71 लाख रूपए खातों में प्रदान कर दिए गए हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत सोनहत में कुल 4702 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभांवित कराया जा रहा है।

Prime minister’s residence इनमें से अब तक कुल 3957 हितग्राहियों ने अपने पक्के आवास बना लिए हैं। योजनांतर्गत 39 हितग्राहियों को दूसरी किष्त तथा 35 हितग्राहियों को तीसरी किष्त की राषि के रूप में 33 लाख रूपए खातों में प्रदान कर दिए गए हैं। कोरिया जिले के अलावा अब एमसीबी जिले में षामिल जनपद पंचायत खडग़ंवा में कुल 5091 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभांवित कराया जाना है।

इनमें से अब तक कुल 3756 हितग्राहियों ने अपने पक्के आवास बना लिए हैं। योजनांतर्गत 573 हितग्राहियों को दूसरी किष्त तथा 141 हितग्राहियों को तीसरी किष्त की राषि के रूप में कुल 3 करोड़ 18 लाख रूपए खातों में प्रदान कर दिए गए हैं। जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ में कुल 5259 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभांवित कराया जाना है। इनमें से अब तक कुल 4174 हितग्राहियों ने अपने पक्के आवास बना लिए हैं।

योजनांतर्गत 290 हितग्राहियों को दूसरी किष्त तथा 154 हितग्राहियों को तीसरी किष्त की राषि के रूप में लगभग दो करोड़ रूपए खातों में प्रदान कर दिए गए हैं। साथ ही भरतपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल 7840 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभांवित कराया जाना है। इनमें से अब तक कुल 6184 हितग्राहियों ने अपने पक्के आवास बना लिए हैं। योजनांतर्गत 213 हितग्राहियों को दूसरी किष्त तथा 103 हितग्राहियों को तीसरी किष्त की राषि के रूप में कुल एक करोड़ 41 लाख रूपए खातों में प्रदान कर दिए गए हैं।

जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि इस संबंध में सभी जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि मैदानी अमले की मदद से सभी हितग्राहियों के आवास पूर्ण कराने में आवष्यक सहयोग प्रदान करते हुए आवास पूरा करने के लिए हितग्राहियों को प्रोत्साहित करें। ताकि जल्द से जल्द सभी को पक्के आवास का लाभ मिल सके।

साथ ही उन्होने उन 11 सौ हितग्राहियों से भी संपर्क करने के निर्देश दिए हैं जिन्हें प्रथम किश्त की राशि प्राप्त हुई है परंतु वह निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कर सके हैं। श्रीमती जैन ने बताया कि जैसे ही हितग्राही अपने आवास का कार्य प्ल्ंिाथ स्तर पर ले आएंगे उन्हे तत्काल दूसरी किस्त की राशि प्रदान की जाएगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU