(Prime Minister Scheme) प्रधानमंत्री योजना से गरीब असहाय लोगों को मिला बेहतर आवास

(Prime Minister Scheme)

(Prime Minister Scheme) गरीबों की दशा सुधारने के लिए किया गया सकारात्मक प्रयास


(Prime Minister Scheme) दंतेवाड़ा !   कहते हैं परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है, आप ने अब तक देखा ही होगा कि प्राचीन काल से अब तक इस आधुनिक दुनिया में स्थिति काफी बदल चुकी है। इसमें रोटी, कपड़ा और मकान हमारी मूलभूत सुविधाओं में से एक हैं।

(Prime Minister Scheme) यदि हम बात करें मकान की जिसके मायने ही बदल चुके हैं पहले लोग झोपड़ियों, घास-फूस से बने घरों पर निवास करते रहे हैं लेकिन वर्तमान स्थिति पर नज़र डालें तो सभी को एक पक्की दीवार वाला मकान चाहिए पर आर्थिक रूप से बेसहारा लोगों को प्रधान मंत्री योजना (शहरी) ने सहारा दिया है। इस आधुनिक युग में भी कमजोर वर्ग की दशा सुधारने का प्रयास शासन-प्रशासन ने किया है।

प्रधान मंत्री आवास योजना की बदौलत आज कईयों के जीवन में सुधार आया है। दंतेवाड़ा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हुए हितग्राही  रुपेश बताते है कि वे पहले कच्चे मकान में रहते थे वे कहते हैं कि कहीं न कहीं मिट्टी से बना घर उनके शादी में बाधा बनी थी।

(Prime Minister Scheme) आय का कोई भी जरिया नहीं था। उनके पिता के मजदूरी से ही घर का खर्च बमुश्किल से चल पाता था, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में सहारा बनी प्रधानमंत्री आवास योजना। इस योजना से रुपेश का आज पक्की छत मिल गयी। अब आवास बनने से रुपेश की शादी भी हो चुकी है, और नन्हे बच्चे के कदम अब बने आवास में इधर-उधर घूमते नजर आते है।

कहा जा सकता है कि कहीं न कहीं योजना से मिले आवास में आज उनके बच्चे का भविष्य संवर रहा है। आज रूपेश अपने परिवार के साथ हंसती खेलती जिंदगी गुजर बसर कर रहे है। वे बताते हैं कि नगर पालिका के माध्यम से इस योजना के बारे में पता चला 2018-19 में स्वीकृत से आज शासन-प्रशासन द्वारा उनकी दशा सुधारने के लिए सकारात्मक प्रयास किया गया जिसके फलस्वरूप आज उनका खुद का आवास है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU