सना। यमन की राजधानी सना में इजरायली हवाई हमले में हूती नियंत्रित सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत हो गई। हूती विद्रोही समूह ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि यह हमला गुरुवार को हुआ, जब अल-रहावी कई मंत्रियों के साथ सरकार के एक वर्ष के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए आयोजित वर्कशॉप में मौजूद थे।
वरिष्ठ नेताओं की भी मौत की आशंका
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हमले के दौरान हूती रक्षा मंत्री मोहम्मद अल-अती और सैन्य प्रमुख मोहम्मद अब्द अल-करीम अल-घमारी भी बैठक में उपस्थित थे। दोनों के मारे जाने की आशंका है, हालांकि हूती समूह ने अब तक उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
हमले की पृष्ठभूमि
बताया जा रहा है कि यह हमला 28 अगस्त को यमन से इजराइल पर किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों के जवाब में किया गया। इजरायली वायुसेना ने सना में हूती नियंत्रित सैन्य ठिकानों और राष्ट्रपति भवन को निशाना बनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 10 हूती कमांडर और लड़ाके मारे गए, जबकि 90 से अधिक घायल हुए हैं।