रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। पहले उनका दो दिवसीय दौरा तय था, लेकिन अब इसे घटाकर एक दिन का कर दिया गया है।कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह 7.30 बजे दिल्ली से रवाना होकर 9.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे वे नवा रायपुर स्थित सत्य सांई हॉस्पिटल जाएंगे, जहां बच्चों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 10 बजे वे ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे।प्रधानमंत्री इसके बाद नवा रायपुर स्थित ट्राइबल म्यूजियम का भ्रमण करेंगे और राज्य की जनजातीय संस्कृति एवं परंपराओं को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
इसी दिन वे नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे और अटल एक्सप्रेस वे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री राज्योत्सव स्थल पहुंचकर राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह का शुभारंभ करेंगे। इस वर्ष छत्तीसगढ़ अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है। राज्य सरकार ने इस बार राज्योत्सव का आयोजन तीन की बजाय पांच दिनों तक करने का निर्णय लिया है। 1 से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में भव्य कार्यक्रम होंगे। राज्योत्सव के उद्घाटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समापन में उपराष्ट्रपति शामिल होंगे।