राज्योत्सव मंच से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी — “छत्तीसगढ़ ने 25 साल में विकास की नई गाथा लिखी”

राघवेंद्र पांडेय ,रायपुर। छत्तीसगढ़ के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम सभा को संबोधित करते हुए राज्य के विकास की सराहना की। उन्होंने कहा —छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों के साथ इस गौरवशाली पल का सहभागी बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बीते 25 सालों में छत्तीसगढ़ ने विकास की अद्भुत यात्रा तय की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 25 साल पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन कर एक सपने को साकार किया था, और आज यह राज्य विकास के पथ पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

विकास कार्यों की झलक

अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया की आज 14 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। पिछले 11 वर्षों में नेशनल हाईवे का तेजी से विस्तार हुआ। रायपुर से बिलासपुर की यात्रा अब पहले से कहीं आसान हो गई है। इसके साथ पहले छत्तीसगढ़ केवल कच्चे माल के निर्यात के लिए जाना जाता था, अब उद्योगों के केंद्र के रूप में पहचान बना चुका है।

स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में प्रगति

प्रधानमंत्री ने कहा — “पहले छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज था, आज 14 मेडिकल कॉलेज हैं।”

डॉ. रमन सिंह की प्रशंसा करते हुए बोले — “रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया, और आज विधानसभा अध्यक्ष के रूप में सभी का मार्गदर्शन कर रहे हैं।”

गरीबों और आदिवासियों के लिए बड़ी घोषणाएँ

प्रधान मंत्री मोदी ने गरीब और आदिवासियों के लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए बताय की अब तक 4 करोड़ पक्के मकान बन चुके हैं, और आने वाले समय में 3 करोड़ नए मकानों का लक्ष्य रखा गया है। वही उज्ज्वला योजना से गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन मिला। अब लक्ष्य है कि “हर घर में जैसे पानी पाइप से आता है, वैसे ही गैस पाइपलाइन से पहुँचे।” उन्होंने कहा की सरकार आदिवासी समाज के गौरव और विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

नक्सलवाद पर बड़ी बात

प्रधानमंत्री मोदी ने नक्सलवाद को लेकर कहा की आज हमारा छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त हो रहा है। 11 साल पहले 125 जिले नक्सल प्रभावित थे, अब सिर्फ 3 जिले बचे हैं। हाल ही में कांकेर और बीजापुर में नक्सलियों ने संविधान का रास्ता चुना है।जहां कभी लाल झंडा लहराता था, आज वहां तिरंगा लहरा रहा है।

मोदी की गारंटी

प्रधामंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन के अंत में कहा की मोदी अपने आदिवासी भाइयों को रोते-बिलखते नहीं छोड़ सकता। छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाना, देश को आगे बढ़ाना — यही मेरा संकल्प है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *