प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के पांच राज्यों—मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे। इस दौरान वे 90,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में रेल, सड़क, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास से जुड़े कार्य शामिल हैं।
13 सितंबर को प्रधानमंत्री मिजोरम पहुंचेंगे, जहां वे 9,000 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें सबसे अहम 8,070 करोड़ रुपए की बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन है, जो पहली बार मिजोरम की राजधानी आइजोल को देश के रेल नेटवर्क से जोड़ेगी। इस परियोजना में 45 सुरंगें और 55 बड़े पुल बनाए गए हैं। मोदी तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों—सैरांग-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा, वे कई सड़क परियोजनाओं, खेलो इंडिया इनडोर हॉल और मुआलखांग में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे।
इसी दिन प्रधानमंत्री मणिपुर के चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इनमें शहरी सड़कें, जल निकासी सुधार परियोजना और पांच राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं। इम्फाल में वे 1,200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें नागरिक सचिवालय, आईटी एसईजेड भवन और महिलाओं के लिए इमा मार्केट शामिल हैं।
13 और 14 सितंबर को प्रधानमंत्री असम में रहेंगे। 13 सितंबर को वे भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे। 14 सितंबर को वे राज्य में 18,530 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली प्रमुख बुनियादी ढांचा और औद्योगिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।