रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार मलेशिया में आयोजित आसियान समिट में शारीरिक रूप से शामिल नहीं होंगे और वर्चुअली सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस निर्णय पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने नहीं आना चाहते। उन्होंने बताया कि कुछ हफ्ते पहले प्रधानमंत्री ने मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी इसी कारण ठुकरा दिया था।
जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुआलालंपुर सम्मेलन में न जाने का मतलब है कि उन्हें कई विश्व नेताओं से मिलने, फोटो खिंचवाने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के अवसर नहीं मिलेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप इस सम्मेलन में दो दिन के दौरे पर शामिल होंगे। जयराम रमेश ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पीएम मोदी के वर्चुअल शिरकत करने के निर्णय की वजह स्पष्ट है और यह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि पर असर डाल सकता है।