रायपुर। छत्तीसगढ़ इस वर्ष अपनी रजत जयंती (25वां स्थापना दिवस) बड़े धूमधाम से मनाने जा रहा है। इस ऐतिहासिक मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राज्य के उत्सव में शामिल होंगे। इसे लेकर प्रदेश भर में तैयारियां जोरों पर हैं और लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि 1 नवंबर को होने वाले इस विशेष आयोजन के तहत प्रधानमंत्री मोदी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले सत्यसाई अस्पताल जाएंगे, जहां वे उन बच्चों से मुलाकात करेंगे जिनके हृदय का ऑपरेशन हुआ है। इसके बाद वे ईश्वरीय विद्यापीठ का भ्रमण करेंगे।”
इसके अलावा प्रधानमंत्री आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गौरव को दर्शाने वाले संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। नेताम ने बताया कि यह म्यूजियम देश के उन वीर जनजातीय नायकों की याद में बनाया गया है जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया था।
उन्होंने कहा कि राज्य में 1 से 5 नवंबर तक “राज्य उत्सव” के तहत अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर “गौरव दिवस” आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद 20 नवंबर को देश की राष्ट्रपति सरगुजा जिले के दौरे पर आएंगी और इस गौरव वर्ष के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगी।
उन्होंने कहा, “जो महापुरुष इतिहास के पन्नों में दबे हुए हैं, उन्हें समाज के सामने लाकर प्रतिष्ठित करना है।”