नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रिसमस के अवसर पर आज दिल्ली स्थित कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रार्थना सभा में भाग लिया और लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। यह चर्च दिल्ली के सबसे पुराने और बड़े चर्चों में से एक है। प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानमंत्री के साथ चर्च से जुड़े लोग और श्रद्धालु भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर चर्च की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि वे दिल्ली में कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस प्रार्थना में प्रेम, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलकता है और क्रिसमस की भावना समाज में सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करे, यही कामना है।
कैथेड्रल चर्च अपने आकर्षक वास्तुशिल्प के लिए प्रसिद्ध है। हर वर्ष क्रिसमस के अवसर पर यहां विशेष साज-सज्जा की जाती है और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से लोग प्रभु ईसा मसीह की प्रार्थना और पर्व मनाने के लिए पहुंचते हैं। प्रधानमंत्री मोदी पहले भी इस चर्च में आ चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में चर्च जाने का वीडियो भी साझा किया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि क्रिसमस नई आशा, स्नेह और दयालुता के प्रति साझा प्रतिबद्धता लेकर आता है। उन्होंने प्रार्थना सभा की कुछ झलकियां भी साझा कीं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार किसी चर्च में नहीं पहुंचे हैं। वे गोवा सहित देश के कई प्रमुख चर्चों में पहले भी जा चुके हैं। पिछले वर्ष भी क्रिसमस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने चर्च जाकर प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया था।