बीजापुर : सोमवार को स्थानीय पत्रकार भवन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष को हेमलासन्नू पत्रकार के द्वारा अज्ञात लोगों के द्वारा गंगालूर मार्ग पर मेरे नाम का पर्चा डाले जाने की एक पत्र प्रेस क्लब को दिया गया जिसके बाद प्रेस क्लब में हुए बैठक में गंगालूर के पत्रकार सन्नू हेमला के नाम संदिग्ध पर्चा चस्पा किए जाने के घटना की निंदा करते हुए इसे अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता को बाधित करने वाला कृत्य कहा गया। घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक बीजापुर को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष के संतोष कुमार ,प्रेस क्लब सचिव पुष्पा रोकड़े, प्रेस क्लब संरक्षक याकूब खान,प्रेस क्लब उपाध्यक्ष सुनील मर्सकोले, प्रेस क्लब संरक्षक सत्येंद्र पंत,प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष कमलेश पैंकरा, गणेश मिश्रा, समैया पागे, प्रेस क्लब संरक्षक अशोक मिश्रा, प्रेस क्लब संरक्षक घनश्याम यादव, रंजन दास, यूकेश चंद्राकर, सुरेश परतागिरी, भरत दुर्गम, नितिन रोकड़े, सतीश अल्लूर, सिरोज विश्वकर्मा, सन्नू हेमला, अभिलाष बघेल सहित अन्य पत्रकार शामिल थे।
पत्रकार के नाम संदिग्ध पर्चे को लेकर प्रेस क्लब ने बीजापुर एसपी को सौंपा ज्ञापन.
21
Oct