president : बिलासपुर में आयोजित विश्व आदिवासी सम्मेलन पर केन्या के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि

president :

President : अंतर्राष्ट्रीय सर्व आदिवासी महासम्मेलन

president : सक्ती। सर्व आदिवासी समाज के द्वारा गोंडवाना भवन कंचनपुर स्थित देवठाना में जांजगीर जिला एवं नवीन सक्ती जिला के समाज के प्रबुद्ध जनों के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई !

president : बैठक के दौरान आदिवासी समाज प्रमुख बीएस मरकाम के द्वारा बताया गया कि 9 अगस्त 2022 दिन मंगलवार को बिलासपुर मे होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सर्व आदिवासी महासम्मेलन जिसमें आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा पर्यावरण संरक्षण सामाजिक और संविधानिक अधिकार भारत में आदिवासियों के संस्कृति के संरक्षण संवर्धन पर विचार रखे जाएंगे।

president : इस कार्यक्रम को लेकर जांजगीर जिला एवं नवीन सक्ती जिला के सर्व आदिवासी समाज के द्वारा सक्ती नगर के ग्राम पंचायत कंचनपुर गोंडवाना आदिवासी भवन में बैठक आयोजित की गई ! जिसमें दोनों जिले के सर्व आदिवासी समाज पदाधिकारी गणमान्य समाज के व्यक्तियों से विचार-विमर्श कर सम्मेलन को सफल बनाने के संबंध में चर्चा की गई !

इस अवसर पर आदिवासी समाज के पदाधिकारी बीएस मरकाम ने कहा कि बिलासपुर के अंतरराष्ट्रीय सर्व आदिवासी समाज का सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें अतिथि के रूप में केन्या के राष्ट्रपति सहित कई प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री उपस्थित रहेंगे !

कार्यक्रम शुभारंभ सुबह 10:00 बजे से बुढ़ा देव जी की पूजा अर्चना के साथ विशाल रैली के साथ होगा रैली में सम्मिलित होने के लिए सभी सामाजिक बंधुओं से अनुरोध किया गया है अपने स्वयं के वाहन दोपहिया चार पहिया से एकत्रित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक रखी गई है !

president : सुबह 11:00 बजे से देव प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना अतिथियों का स्वागत 11 दशमलव 1:10 बजे से पारंपरिक लोक नृत्य का प्रदर्शन 11:30 बजे से स्वागत भाषण प्रतिवेदन एवं अतिथियों का उद्बोधन होगा !

president : कार्यक्रम में द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर ws02 राष्ट्रपति केनिया अध्यक्षता भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विशेष वक्ता डॉ सीईओ व मुला इंटरनेशनल केन्या अति विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रेमसाय काम मंत्री शिक्षा सहकारिता व आदिम जाति कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन कवासी लखमा मंत्री उद्योग एवं आबकारी छत्तीसगढ़ शासन अमरजीत भगत मंत्री संस्कृति एवं खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन भानु प्रताप सिंह ठाकुर अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग छत्तीसगढ़ शासन इंद्र शाह मंडावी विधायक मानपुर मोहला संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन अनूप नाथ विधायक अंतागढ़ सदस्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास निगम छत्तीसगढ़ को आमंत्रित किया गया है !

also read : Campaign : बेमेतरा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अवैध कारोबारियो के खिलाफ बड़ा अभियान

प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि शिशुपाल सॉरी विधायक कांकेर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा अध्यक्ष नीलकंठ एक आम आईएएस प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा छत्तीसगढ़ अति विशिष्ट अतिथि बीएल को राम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल गोंडवाना गोंडी साहित्य परिषद राम शर्मा  राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा उड़ीसा लोकेंद्र सिंह

राष्ट्रीय महासचिव गोंडवाना गोंड महासभा के पी शाह न्यायाधीश कोलकाता पश्चिम बंगाल विशन सिंह पर अतिथि प्रदेश अध्यक्ष गोड समाज महासभा मध्य प्रदेश महेंद्र नायक प्रदेश अध्यक्ष उड़ीसा  के मैत्री कुलपति कन्नड़ यूनिवर्सिटी कर्नाटक सीताराम शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष तेलंगाना  हीरा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रभाग मध्य प्रदेश मैनेजर साहब और अध्यक्ष पश्चिम बंगाल कांति नाग राष्ट्रीय महासचिव गोंडवाना गोंड महासभा महिला प्रभाग राजेश गुण प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश गुरुचरण नायक पूर्व विधायक मनोहरपुर झारखंड ओसिया प्रदेश महासचिव तेलंगाना दिवाकर परिणाम

राष्ट्रीय सचिव महाराष्ट्र मूलचंद गौड़ प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश होंगे जांजगीर जिला के सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बुधवार से के द्वारा सभी सामाजिक जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा गया कि पूरे समाज को एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाना है और हमेशा समाज के हित में कार्य करने के लिए इस प्रकार के आयोजन में अपना सहयोग देना चाहिए

बुधवार सिंह ने सामाजिक युवा  शक्तियों अधिकारी कर्मचारियों से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने गोंडवाना भवन कंचनपुर स्थित देवठाना में सर्वआदिवासी समाज जांजगीर-चांपा जिले से सर्व आदिवासी समाज तथा अनुसूचित जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ से समाज प्रमुख बी.एस.मरकाम सर्व आदिवासी समाज जिला जांजगीर-चांपा, भागवत सिंह जगत,क्षप्रताप सिंह मरावी, भास्कर सिंह मरकाम, खोल बहार मरावी, पुस्तम जगत, इन्द्रमन प्रसाद मरकाम,घासीत्राम पोर्ते, सीताराम मरावी, पहार सिंह मराई, लीलाधर सिंह नेताम, विजय सिंह पोर्ते, समुंद सिदार कीर्तन जगत, लीलाम्बर सिंह, अनिल मरकाम, विद्या सिदार, शिवनाथ सिदार, वीर शैलेन्द्र देव सिदार, प्रभात सिंह जगत,

president : सर्व आदिवासी समाज जांजगीर जिला अध्यक्ष बुधवार सिंह विजय सिंह पोर्ते अजजा कर्मचारी अविकारी संघ, जगेश्वर सिंह राज, पुष्पेंद्र सिंह मरावी, अमर सिंह गोंड़, हितेश सिंह, भोलाशंकर मरावी,हनटवर लाल गोंड़, राम सिंह नेताम, चक्रधर सिंह नेताम, हरीसिंह नेताम, गोरेलाल नेताम, चीनीलाल मरावी, घसियाराम मरावी सहित भारी संख्या में मूलनिवासी समाज के लोगों की उपस्थिति रही।

also read : https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU