Bulldozer : प्रशासन ने बगैर नोटिस दिए तत्काल चलाई 22 मकानों पर बुल्डोजर

Bulldozer :

Bulldozer : दर्जनों से ज्यादा मकान मलबे में तब्दील

Bulldozer : सुरजपुर। जिला मुख्यालय में प्रशासन शासकीय भूमि पर क़ाबीज घरों पर बुल्डोजर चलाई है। दर्जनों से ज्यादा मकानों को मलबे में तब्दील कर दिया है ग्रामीण डरे सहमे हुए है।

जिन मकानों को तोड़ा गया है उसमें बड़े बिल्डिंग भी शामिल है। तोड़े गए मकानों में पूर्व में नोटिस नही दिया गया है।

Bulldozer : प्रशासनिक अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार सुरजपुर जिला मुख्यालय के तुरियापारा वार्ड में 20-22 मकानों को जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ दिया है।

Bulldozer : तोड़े मकानो में से 10 मकान निर्माणाधीन थे और बाकी मकान पूर्व के बने हुए थे। जिसमें से कुछ मकान में मालिक घर मे नही रहते थे बस घर बनाकर छोड़ रखा था तो कुछ मकान को किराया दे रखे थे !

इस तोड़े मकान में एक मकान स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी का था जिस को प्रशासन ने नही बख्सा है उसे भी तोड़ दिया है।

Bulldozer : स्थानीय ग्रामीणों की माने तो आवासीय मकानों को भी तोड़ा गया है। ग्रामीण चीख चीख कर नही तोड़ने की गुहार लगाते रहे प्रशासन किसी की एक नही सुनी है।

जबकि ये वार्ड नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल का वार्ड है इसके बाद भी किसी नेताओ ने हस्तक्षेप नही किया है।

इस दौरान प्रशासनिक अमला के साथ 2 गाड़ी पुलिस बल भी मौके पर तैनात थे। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो किसी को भी नोटिस नही दिया गया था।

इससे सप्ताहभर पूर्व मौखिक रूप से हटाने के निर्देश थे जिसके बाद डोजर लेकर मकानों को तोड़ दिया गया है।

इस मोहल्ले में बड़ी संख्या में भूमिहीन परिवार भी रहता है उनके पुर्नवास एक बड़ी चुनौती है। हांलाकि तहसीलदार संजय राठौर का कहना है कि भूमिहीन परिवारों को बरसात तक कि मोहल्लत दिया गया है।

इन परिवारों को अलग से दूसरे जगह भूमि दिया जाएगा जिसमे में वे मकान बना सकते है। जो असमर्थ है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की तहत घर बना कर दिया जाएगा।

बतादें कि इन बस्ती में रहवासी शासकीय भूमि को खरीद कर मकान का निर्माण किया है। साथ ही बाहर से दूर दराज के गाँवो से आकर बनी मजदूरी करके लोग जीवन यापन कर रहें है।

इनके नाम से लोकल एड्रेस प्रूव नही है ऐसे में इनके मकानों को हटाने से इनके लिए बड़ा संकट सामने आएगा।

also read : president : बिलासपुर में आयोजित विश्व आदिवासी सम्मेलन पर केन्या के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि

इस दौरान पुलिस कप्तान राम कृष्ण साहू, एसडीओपी वाधवानी, तहसीलदार संजय राठौर प्रशीक्षु डिप्प्टी क्लेक्टर प्रियंका रानी गुप्ता, प्रशिक्षु नायाब तहसीलदार हिना टण्डन, पटवारी अरुण, निर्मल तिवारी, सदन यादव, रामानन्द गोयल मौजुद थे।

also read : https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU