उज्ज्वल निकम, सदानंदन मास्टर, हर्षवर्धन श्रृंगला और मीनाक्षी जैन को मिली नामांकन
नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राज्यसभा के लिए चार नए सदस्यों को मनोनीत किया है। इनमें सरकारी वकील उज्ज्वल देवराव निकम, केरल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सी. सदानंदन मास्टर, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और प्रख्यात इतिहासकार मीनाक्षी जैन शामिल हैं। यह नामांकन सेवानिवृत्त हुए पिछले मनोनीत सदस्यों की रिक्त सीटों को भरने के लिए किया गया है।
संवैधानिक प्रक्रिया के तहत नामांकन
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 80(1)(क) के तहत अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए इन चारों हस्तियों को राज्यसभा के लिए चुना। ये सभी विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए जाने जाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर इन चारों नामित सदस्यों को बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की:
- उज्ज्वल निकम – प्रधानमंत्री ने कहा कि निकम का “विधायी क्षेत्र और संविधान के प्रति समर्पण प्रशंसनीय है।” उन्होंने कहा कि वह न केवल एक सफल वकील हैं, बल्कि न्याय प्रणाली में उनका योगदान अहम रहा है।
- हर्षवर्धन श्रृंगला – पीएम मोदी ने उन्हें “श्रेष्ठ कूटनीतिज्ञ और रणनीतिक विचारक” बताते हुए कहा कि भारत की विदेश नीति को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका अहम रही है।
- सदानंदन मास्टर – केरल के इस शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता के बारे में पीएम ने कहा कि “उनका जीवन साहस और समाज सेवा की मिसाल है।”
- मीनाक्षी जैन – प्रधानमंत्री ने इस प्रख्यात इतिहासकार को “कुशल शोधकर्ता” बताया और कहा कि उनका नामांकन राज्यसभा में शैक्षणिक दृष्टिकोण को मजबूत करेगा।

राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों की भूमिका
भारतीय संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति साहित्य, विज्ञान, कला, समाज सेवा और अन्य क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वालों को राज्यसभा के लिए मनोनीत कर सकते हैं। ये सदस्य देश के विभिन्न पहलुओं पर अपना विशेषज्ञता योगदान देते हैं।
इन चारों हस्तियों का चयन उनके अनुभव और देश के प्रति समर्पण को देखते हुए किया गया है। उम्मीद है कि ये राज्यसभा में अपने क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
#RajyaSabha #PresidentDroupadiMurmu #UjjwalNikam #HarshVardhanShringla #SadanandanMaster #MeenakshiJain