भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं वर्षगांठ 25 दिसंबर को पूरे देश में मनाई जाएगी। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर आएंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में उपस्थित रहेंगे। इस दिन देश भर की सभी विधानसभा में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन होगा।

राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वाजपेयी जी की दूरदर्शिता और उपलब्धियों को याद करते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल के दौरान उन्हें जेल भेजा था, वहीं उनके नेतृत्व में देश ने पोखरण और कारगिल में विजय हासिल की।
मध्यप्रदेश की विधानसभा में भी स्मृति सम्मेलन होंगे। 24 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान किया जाएगा, वहीं बीजेपी कार्यालयों में शाम को दीपोत्सव का आयोजन होगा। 25 से 31 दिसंबर तक अटल बिहारी वाजपेयी की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा रंगोली और वक्तव्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। जिला स्तर पर कमेटियां कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं में लगी हुई हैं।