भानुप्रतापपुर में पंचायत चुनाव की तैयारी तेज ,इस तारीख को होगी मतदाता सूची का प्रकाशन व अंतिम सूची जारी।।।

संजय सोनी /भानुप्रतापपुर में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर के निर्देश पर आज नगर पंचायत और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्राधिकृत अधिकारियों और सुपरवाइजरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन भानुप्रतापपुर तहसील सभा कक्ष में किया गया, जिसमें एसडीएम आस्था राजपूत के मार्गदर्शन में चुनावी प्रक्रियाओं पर चर्चा हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए तहसीलदार एवं एईआरओ सुरेंद्र उर्वशा ने बताया कि 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। 31 दिसंबर 2024 को पंचायत और नगर पंचायत के वार्डों की मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 6 जनवरी तक दावा-आपत्ति दर्ज की जा सकेगी।

निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर ने बताया कि भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत के 52 ग्राम पंचायतों में कुल 703 वार्ड हैं, जबकि नगर पंचायत में 15 वार्ड हैं। जनपद पंचायत में कुल 66,023 मतदाता हैं, जिसमें 31,730 पुरुष और 34,293 महिलाएं शामिल हैं। नगर पंचायत में कुल 6,061 मतदाता हैं, जिसमें 2,925 पुरुष और 3,126 महिलाएं हैं। तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा ने सभी अधिकारियों को चुनावी कार्य को ईमानदारी से और समयसीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2025 को होगा। सभी ग्राम पंचायत और नगर पंचायत भवनों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा।बैठक में निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर, मास्टर ट्रेनर्स टिकेश ठाकुर, नुमेश सोनी और निरंकार श्रीवास्तव सहित सभी सुपरवाइजर और प्राधिकृत अधिकारी उपस्थित रहे।