छोटी मूर्तियां के लिए विंध्यवासिनी मंदिर व आमा तालाब के पास रहेगी निगम द्वारा वाहन की व्यवस्था-: रामू रोहरा
:रौनक ठाकुर:
धमतरी-: गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. गुरुवार को महापौर रोहरा ने
विसर्जन स्धल रूद्रेश्वर घाट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की विदाई के साथ ही शनिवार को रुद्रेश्वर घाट रुद्री में विसर्जन
किया जाना सुनिश्चित है. जिसके लिए निगम प्रशासन तथा जिला प्रशासन की
ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है वहां पर बड़ी मूर्तियां के लिए क्रेन
की व्यवस्था की जाएगी वही छोटी मूर्ति के लिए एक्सपर्ट गोताखोर उपस्थित रहेंगे.
जायजा लेने के लिए महापौर रामू रोहरा पार्षदों के साथ रुद्री घाट पहुंचे. उन्होने कहा कि पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ शहर की परंपराओं का निर्वाह करते हुए गणेश विसर्जन को शांतिपूर्ण तरीके से संपादित किया जाए.

किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना ना हो इसके टास्क फोर्स के रूप में एक टीम सुरक्षित रखने के लिए भी निगम प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा है कि छोटे मूर्तियों के लिए पूर्व की तरह विंध्यवासिनी मंदिर तथा आमा तालाब के पास निगम द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जाएगा जहां से पूरे सम्मान और विधि विधान के अंतर्गत मूर्तियों को रुद्रेश्वर घाट में लाकर विसर्जन किया जाएगा शहर की तालाबों में जल प्रदूषण को देखते हुए पूर्व की तरह विसर्जन प्रतिबंधित रहेगी.
रुद्रेश्वर घाट पर ही कंट्रोल रूम बनाया गया है यहां पर शिफ्ट वाइस अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी. जिसमें जिला प्रशासन के सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में निगम के अधिकारी तथा विद्युत विभाग जल विभाग पुलिस विभाग के लोग तैनात रहेंगे किसी भी प्रकार की कठिनाई व परेशानी के लिए वहां आने जाने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा नाव की भी व्यवस्था की गई है। स्थिति परिस्थितियों तथा भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन कैमरा का भी सहारा समय आने पर लिए जाने की बात जिम्मेदार लोगों द्वारा कही गई है.