रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र भले ही 5 दिन का हो किन्तु भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे को घेरने की पूरी तैयारी में हैं। विधानसभा सत्र 14 जुलाई से 18 जुलाई तक होगी। जिसमें 5 बैठकें होंगी। विधानसभा और विधायकों से विधानसभा सचिवालय को 996 प्रश्न प्राप्त हुए है। जिसमें से कुछ प्रश्न तारंकित होंगे और कुछ आतारंकित होंगे। इस विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस और भाजपा की बैठक का सिलसिला जारी है। इस विधानसभा सत्र में कांग्रेस बिजली दरों में बढ़ोतरी, डीएपी खाद की उपलब्धता और कानून व्यस्था, शराब दुकानों की बढ़ती संख्या, जंगलों की कटाई जैसे मुद्दे को उठा सकती है।

विपक्ष बढ़ी हुई बिजली दरों को लेकर आक्रमक है। विपक्ष का आरोप है कि यह दरें किसी खास को फायदा पहुंचाने के लिए किए गए समझौते को लेकर बढ़ी है। ज्ञातव्य है कि हाल ही में बिजली दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है, जिसे लेकर कांग्रेस आक्रामक रुख अपना रही है. वहीं, किसानों को खाद न मिलने का मामला भी कांग्रेस लगातार उठा रही है। छत्तीसगढ़ में खास करके राजधानी में बढ़ती आपराधिक गतिविधियां, शराब की दुकानें बढ़ाने और युक्तियुक्त के नाम पर बहुत से स्कूल बंद होने का मुद्दों के साथ जंगल कटाई के मुद्दे भी उठा सकती है।
वहीं दुसरी तरफ भाजपा शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस को घेरने की तैयारी में है। इस मामले में आबकारी विभाग के 20 से अधिक अधिकारियों को निलंबित किया गया है। किन्तु अभी तक इनकी गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। इसके अलावा डिसलरी के मालिकों के खिलाफ जो अपराध दर्ज हुए हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस बीजेपी को घेर सकती है। कांग्रेस का कहना है कि छत्तीसगढ़ के किसान परेशान हैं, युवा बेरोजगार हैं, नकली शराब बिक रही है, अवैध उत्खनन हो रहा है, गरीबों के मकान तोड़े जा रहे हैं और उद्योगपतियों के लिए पेड़ काटे जा रहे हैं। ऐसे तमाम मुद्दों को हम प्रमुखता से उठाएंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि कांग्रेस केवल सदन में नहीं, बल्कि सड़क पर भी जनता की आवाज़ बनेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी रणनीति बनाकर योजनाबद्ध तरीके से भाजपा सरकार को घेरने का काम करेगी। विधानसभा में सरकार को घेरने के लिए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की अगुवाई में हुई बैठक में कांग्रेस के विधायकों ने रणनीति बनाई है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सरकारी आवास पर देर शाम होगी ।