Prayas Residential Schools : श्वेता प्रधान एवं अरमान बंछोर का बिलासपुर के प्रयास आवासीय विद्यालय में चयन

Prayas Residential Schools :

Prayas Residential Schools :   श्वेता प्रधान एवं अरमान बंछोर का बिलासपुर के प्रयास आवासीय विद्यालय में चयन

Prayas Residential Schools :  बसना ! शासकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पथरला में अध्यनरत कुमारी श्वेता प्रधान एवं अरमान बंछोर का बिलासपुर के प्रयास आवासीय विद्यालय में चयन होने पर प्राथमिक शाला,

पूर्व माध्यमिक शाला तथा ग्रामोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरला के प्रधान पाठक, प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।

Mahasamund BJP : भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला सम्पन्न

स्कूल के शिक्षकों से मिली जानकारी अनुसार कुमारी श्वेता प्रधान कक्षा पहली से आठवीं तक प्रथम स्थान प्राप्त करते आ रही थी।