प्रखर ने सर्वाधिक 12306 नए सदस्यों को भाजपा से जोड़ा
सरायपाली :- सरायपाली व ग्रामीण क्षेत्रो में संगम सेवा समिति अब चिरपरिचित व सेवा भाव की संस्था के नाम से काफी चर्चित हो गया है । समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल द्वारा इस समिति का गठन युवाओ के साथ जनजागरण , धार्मिक , सामाजिक व नैतिक कार्यक्रमों से आम जनता में सक्रियता लाना के उद्देश्य को लेकर किया गया था ।नगरीय व सरायपाली का ऐसा कोई ग्राम नही शेष बचा है जहां यह समिति अपना बहुमूल्य योगदान सभी क्षेत्र में न दी हो । इस समिति में नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण युवा वर्ग जिनमे इसवतरः के सामाजिक व धार्मिक कार्य किये जाने का उत्साह है वे काफी संख्या में जुड़े हैं । समिति के नाम से समिति के सदस्य स्वयं होकर जनहित के मुद्दों पर अपना निस्वार्थ योगदान देते हुवे सक्रिय रहते हैं ।
संस्थापक प्रखर अग्रवाल की उम्र अभी काफी कम हैं कम उम्र के बावजूद उनकी जनहित में किये गए कार्यो की संख्या अनगिनत है । कुछ वर्षो पूर्व ही वे भाजपा के प्रारंभिक सदस्य बने । अपनी मेहनत , सक्रियता व युवावर्ग के चलते उन्होंने काफी पहचान पार्टी में बना ली । इस बीच भाजपा द्वारा देश मे सदस्यता अभियान चलाया गया । सरायपाली में भी यह अभियान जोरो से चला । अनेक पदाधिकारीयो द्वारा अपने क्षमता के अनुसार भाजपा से सदस्यों को जोड़ा गया । किंतु इस अभियान को प्रखर अग्रवाल द्वारा प्रमुखता व प्राथमिकता के साथ सक्रियता दिखाते हुवे विधानसभा क्षेत्र में 12306 नए सदस्यों को पार्टी से जोड़कर एक कीर्तिमान स्थापित किया । गांव गांव में समिति के माध्यम से अनेक युवाओ को जोड़ने व विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कर उसमे पूरी निष्ठा , ईमानदारी व सक्रियता के साथ भाग लेने के कारण काफी अच्छी पहचान बनने के कारण इसका लाभ सदस्यता अभियान में भी मिला ।
लगातार सक्रियता व पहचान के कारण लोगो का विश्वास प्रखर के प्रति बढ़ते गया । इसक्जे नतीजा यह हुआ कि विगत नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव में प्रखर का नाम पसंदीदा प्रत्याशी के रूप में आम मतदाताओं में सबसे ऊपर था । लोगो ने स्वतः होकर उनका प्रचार भी प्रारम्भ कर दिया । उम्मीद थी कि पार्टी उनके कार्यो को देखते हुवे अध्यक्ष के लिए टिकिट देगी किंतु दुर्भाग्य से ऐसा नही हुआ ।
एक ही वार्ड , एक ही परिवार व एक ही चेहरा को देखकर आम मतदाता में नए व युवा चेहरे को मौका दिए जाने की मांग जोर पकड़ रही थी । परिवर्तन की लहर ने काफी उत्साहजनक माहौल बनाया था ।प्रखर को टिकिट न देकर फिर वही पुराने चेहरों को टिकिट मिलने से समर्थकों के साथ साथ नगरवासियो में भी पार्टी के निर्णय के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया था ।
उस बीच त्रिस्तरीय पंचायत व नगरपालिका परिषद का चुनाव सम्पन्न हुआ । जिसमें नगरपालिका में अध्यक्ष के साथ ही भाजपा के 8 पार्षदों ने जीत दर्ज की तो वही जनपद पंचायत के 25 जनपद सदस्यों में 20 , जिला जनपद सदस्य 3 , सरपंच पदों पर लगभग 80 व लगभग 800 भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजयी हुवे । भाजपा की इस विशाल जीत के पीछे युवा वर्ग का नेतृत्व करने वाले प्रखर अग्रवाल द्वारा गांव गांव व नगर के प्रत्येक 15 वार्डो में अपनी सक्रिय भूमिका के साथ 12306 युवाओ को भाजपा की सदस्यता दिलाने का परिणाम देखा जा रहा है । ज्ञातव्य हो की नगर व क्षेत्र में अनेक वरिष्ठ भाजपा के नेता व कार्यकर्ता हैं पर अभी तक व्यक्तिगत तौर पर किसी ने भी इतनी बड़ी संख्या में भाजपा का सदस्य नही बनाया है ।