प्रकाश इंडस्ट्रीज हादसा : 2 कर्मचारियों की मौत, प्रबंधक और अधिभोगी गिरफ्तार, प्लांट पर 8 लाख का जुर्माना

जांजगीर-चांपा। चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PIL) प्लांट में 12 अप्रैल 2025 को हुए दर्दनाक हादसे में 2 कर्मचारियों की मौत और 11 के घायल होने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लापरवाही बरतने के आरोप में प्लांट के कारखाना प्रबंधक उदय सिंह और अधिभोगी संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, औद्योगिक निरीक्षक (हेल्थ एंड सेफ्टी) ने प्लांट की लापरवाही के चलते उस पर 8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

हादसा कैसे हुआ?

सुबह 6 बजे फर्नेस में रॉ मटेरियल की चार्जिंग की गई थी, लेकिन 8 बजे इलेक्ट्रिकल केबल खराब होने से हीटिंग रुक गई। केबल सुधारने के बाद दोपहर 3:30 बजे फर्नेस को दोबारा चालू किया गया। इस दौरान ऊपरी सतह पर जमा मोल्टन मेटल और स्लैग को श्रमिक लोहे की बारी से तोड़ रहे थे, तभी अंदर से गर्म मेटल और गैस तेजी से बाहर निकली और 13 श्रमिक उसकी चपेट में आ गए।

मानक संचालन प्रक्रिया का पालन नहीं

जांच में सामने आया कि हादसा मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन न करने और लापरवाहीपूर्ण कार्य के कारण हुआ। पुलिस ने कारखाना अधिभोगी संजय जैन और प्रबंधक उदय सिंह सहित अन्य पर धारा 287, 289, 125 BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।

2 की मौत, 11 घायल

घायलों को पहले रायपुर और भिलाई के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। गंभीर रूप से झुलसे मैनेजर अनूप कुमार चतुर्वेदी की हैदराबाद अपोलो हॉस्पिटल में, जबकि सुरेश कुमार चंद्रा की भिलाई अस्पताल में मौत हो गई। 11 अन्य कर्मचारी अभी भी इलाजरत हैं।

गिरफ्तारी और जुर्माना

एसपी विजय कुमार पांडे के निर्देश पर विस्तृत जांच के बाद कारखाना प्रबंधक उदय सिंह और अधिभोगी संजय जैन को गिरफ्तार किया गया। साथ ही हेल्थ एंड सेफ्टी इंस्पेक्टर ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लापरवाही पाए जाने पर प्लांट पर 8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *