उमेश डहरिया, कोरबा ..प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सद्भावना भवन में नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन का कार्यक्रम रखा गया साथ ही महाशिवरात्रि महोत्सव का भी मनाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि नगर निगम कोरबा की नव निर्वाचित महापौर माननीय संजू देवी राजपूत, भाजपा नवनिर्वाचित पार्षद अशोक चावलानी, हितानंद अग्रवाल, नरेन्द्र देवांगन, प्रेमलता बंजारे, बी.के रुक्मणि दीदी, बी.के. बिंदु दीदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
साथ हीं कार्यक्रम में नगर निगम के 30 से अधिक पार्षद सम्मिलित हुए
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर एवं सभी अतिथियों एवं पार्षदों का शॉल , पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल देकर स्वागत किया गया।
संस्था की बहनों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बी. के. बिंदु दीदी जी ने सभी का अपने वक्तव्यों द्वारा स्वागत करते हुए कहा की भले ही इस संस्था के जितने भी सेवाकेंद्र है उनका संचालन बी.के. बहने कर रही है लेकिन जो इसका मुख्यालय है माउंट. आबू वहां के सारे विभागों का संचालन मुख्य रूप से 3000से अधिक कुमार भाई कर रहे है।
उन्होंने कहा की परमात्मा के इस घर में किसी के प्रति कोई भेद-भाव नही किया जाता है। संजू देवी राजपूत ने कहा की यहाँ आके दीदियो से बहुत ही स्नेह और प्यार मिला है में आप सबका तहे दिल से आभार व्यक्त करती हु और जो इन्होने मुझे भर भर के आशीर्वाद दिया था उसके लिए लिए भी बहुत बहुत धन्यवाद् करती हूँ
Related News
कहा की मैं हर कदम में बाबा के साथ रहूंगी और जो भी सेवा में कर सकू वह अवश्य करूँगी और इस क्षेत्र की जो भी जरुरत है वह अवश्य ही पूरा करूँगी। कोशिश करूँगी की अपने सारे पार्षद भाई बहनों के साथ माउंट आबू अवस्य ही जाउंगी । नरेन्द्र देवांगन ने कहा की अगर उस परमपिता की कृपा नही होती तो हम यहाँ खड़े भी नही हो सकते जीतना तो दूर की बात है, और इस क्षेत्र में अपनी छोटी सी पहचान भी नही बना सकते थे। यह हमारा परम सौभाग्य है की हम इस परमात्म की स्थान पर खड़े है। अशोक चावलानी ने अपना छोटा सा अनुभव सबके समक्ष रखते हुए बताया की मेरे इस सफ़र की शुरुआत यहाँ टी.पी. अगर के वार्ड से ही हुई थी तब मैंने यहाँ आके दीदी जी से आशीर्वाद लिया था उसके बाद मैंने पीछे मूड के नही देखा, परिस्तिथि तो काफी आये लेकिन कभी हार नही मानी। बी. के रचना दीदी जी ने सभी को महाशिवरात्रि का अध्यात्मिक रहस्य समझाया |
बी. के. रुक्मणि दीदी जी ने सभी को आशीर्वचन देते हुए कहा की परमात्मा इस धरा पर आ चुके है और उन्होंने इस धरा पर आये हुए 89 वर्ष हो चुके है और वह आपसे इस महाशिवरात्रि के उपलक्ष में आपके जीवन के 7 घंटा और १ आना अपने इस जन्मदिन के उपलक्ष्य में मांग रहे और आप सबसे निवेदन करती हु की एक बार अपने जीवन के 7 घंटे देकर उस परमपिता का प्यार और सुख शांति की अनुभूति अवश्य करे | अंत में बी. के. कुसुम दीदी ने सभी को मैडिटेशन कराया और रुक्मणि दीदी द्वारा सभी को परमात्मा स्मृति चिन्ह भेट किया। संस्था के कुमार और कुमारियो द्वारा नृत्य, गीत एवं नाटक प्रस्तूत किया गया । एवं सभी अतिथियो द्वारा शिव ध्वज फहराया गया एवं 12 ज्योतिलिंग झाकी का दर्शन, अमरनाथ की गुफा का दर्शन एवं तीन लोक का दर्शन किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन बी. के. तुलसी दीदी जी ने किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाई बहनों उपस्थिति रहें