Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana : सरकार के इस योजना से बेटियों को होगा बड़ा फायदा….पूरा जानकारी यहाँ

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana : इस योजना का उद्देश्य गर्भवती एवं धात्री महिला के स्वास्थ्य, व्यवहार एवं पोषण सम्बन्धी समस्याओं में सहायता प्रदान करना है। योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों की सुगमता के लिए आंशिक बदलाव किया गया है। इस योजना का क्रियान्वयन स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य परिवार नियोजन अभिनवीकरण सेवा एजेन्सी के माध्यम से वर्ष 2017 से किया जा रहा है।

Raipur 05 October 2023 : हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हमारा गौरव, दधीचि की तरह आत्मदान कर देश को दिलाई पराधीनता से मुक्ति – मुख्यमंत्री बघेल

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana :  इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को शर्तों के अधीन प्रथम जीवित शिशु हेतु 02 किश्तों में धनराशि 5000 रुपये एवं द्वितीय शिशु (बालिका) हेतु धनराशि 6000 रुपये एक मुश्त में लाभार्थी के खाते में सीधे प्रेषित की जाएगी। द्वितीय शिशु (बालिका) यदि 01.04.2022 को या उसके बाद जन्म लेने की दशा में लाभ हेतु 31 अक्टूबर, 2023 तक पंजीकरण किया जा सकता है।

इसी क्रम में जिन जनपदों की मैपिंग हो चुकी है उन्हें आईडी एवं पासवर्ड ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराया जा चुका है। नई व्यवस्था के अन्तर्गत आशा द्वारा लाभार्थियों का पंजीकरण पीएमएमवीवाई पोर्टल पर किया जाएगा। इसके उपरान्त राज्य स्तर पर राज्य नोडल अधिकारी के अनुमोदनोपरान्त पीएफएमएस के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में धनराशि प्रेषित कर दी जाएगी।

England v New Zealand : न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, क्षेत्ररक्षण का फैसला

2. महिला आंशिक या पूर्ण रूप से विकलांग हो।

3. महिला बीपीएल राशन कार्ड धारक हो।

4. महिला आयुष्मान योजना की लाभार्थी हो।

5. महिला ई-श्रम कार्ड धारक हो।

6. महिला किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की लाभार्थी हो।

7. महिला मनरेगा जाब कार्ड धारक हो।

8. महिला की कुल वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम हो।

9. गर्भवती एवं धात्री महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री/आंगनवाड़ी सहायक/आशा हो।

10. कोई अन्य श्रेणी जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU