Pradesh Congress Committee मंहगाई के विरोध में कॉग्रेस के आंदोलन में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल ने कहा छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार अपराध का गढ़
Pradesh Congress Committee सक्ती – प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी सक्ती द्वारा सीमेंट की कीमत में की गई बढ़ोतरी के विरोध में नगर पालिका के सामने आंदोलन का आयोजन किया गया था जिला कॉग्रेस कमेटी सक्ती के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल ने कहा कि सीमेंट के बढ़ोतरी गलत हैं !
सरकार मनमाने तरीके से कीमतों को बढ़ा रही है न तो कच्चे माल की कीमतों में बृद्धि हुई हैं और न बिजली डीजल पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि हुई हैं फिर भी पता नहीं क्यो सरकार सीमेंट के दाम में वृद्धि की है जिला किसान कॉग्रेस के अध्यक्ष साधेश्वर गबेल ने कहा छत्तीसगढ़ की सरकार बेलगाम हो गई हैं !
जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं देश पहले से महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही हैं जिला कॉग्रेस के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि अंधेर नगरी चौपट राजा के तर्ज पर सरकार चल रही हैं सीमेंट की कीमत सीधा पचास रुपये बढाकर किसको लाभ देना चाहती हैं !
Pradesh Congress Committee स्पष्ट करें सरकार में पहले से ही नौकरशाही भी लगाम है सरकार किसी के नियंत्रण में नहीं है भ्रष्टाचार और अवैध उगाही चरम सीमा पर है अपराध लगातार बढ़ रहे हैं सीमेंट के दामों में वृद्धि करना सर्वथा गलत है इसका विरोध तो भाजपा के सांसद विधायक भी कर रहे हैं धरना आंदोलन के अवसर पर प्रदेश कॉग्रेस के सचिव सरवन सिदार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष साधेश्वर गबेल जिला महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मेनका जायसवाल उपाध्यक्ष कलावती सांडे जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भाई महबूब सुरेश अग्रवाल जिला व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष कथूरिया तनवीर कुरैशी कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष प्यारेलाल पटेल पिंटू ठाकुर गिरधर जायसवाल चांदनी सहिस आनंद अग्रवाल रामेश्वर बरेठ राजेंद्र पटेल सुरेश डेन्सिल रोहित यादव सहित बड़ी संख्या में पहले जनों की उपस्थिति रही इस मौके पर थाना प्रभारी बृजेश तिवारी सहित पुलिस बल उपस्थित रहे !