रायपुर। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब चुनाव में राजनांदगांव के पूर्व सांसद प्रदीप गांधी ने सर्वाधिक 500 से अधिक मतों से जीत हासिल की। इस जीत के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शनिवार देर रात एबिस ग्रीन होटल पहुंचकर उनका सम्मान किया और मंच से पुरानी यादें साझा कीं।
रमन सिंह ने किया सम्मान
रमन सिंह ने कहा कि प्रदीप गांधी अजय योद्धा हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 1995 के जिला पंचायत चुनाव में भाजपा का बहुमत न होने के बावजूद गांधी ने राजनीतिक सूझबूझ से भाजपा की सत्ता स्थापित की और पांच साल तक जिला पंचायत अध्यक्ष रहे।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदीप गांधी ने उनके लिए विधानसभा सीट छोड़ी थी, और बाद में उन्होंने गांधी के लिए लोकसभा सीट छोड़ी। रमन सिंह ने कहा कि दिल्ली पहुंचने पर गांधी ने भविष्यवाणी की थी कि वे मंत्री बनेंगे और कुछ ही घंटे बाद यह सच साबित हुआ।
गांधी की जीत पर बधाई
रमन सिंह ने कहा कि प्रदीप गांधी ने सर्वाधिक मतों से कांस्टीट्यूशन क्लब में जीत दर्ज कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। इस चुनाव में राज्यसभा सदस्य, पूर्व सांसद और वर्तमान सांसद वोट करते हैं।
प्रदीप गांधी का बयान
सम्मान समारोह में प्रदीप गांधी ने कहा कि उन्होंने रमन सिंह के लिए विधानसभा सीट छोड़ी थी और रमन सिंह ने उन्हें लोकसभा भेजा था। उन्होंने कहा कि रायपुर में भी कांस्टीट्यूशन क्लब की जगह तय की गई है, जहां पर भविष्य में सभी सांसद और विधायक मिलकर विकास की योजनाओं पर काम करेंगे ताकि गरीब और वंचित वर्ग तक सरकार की योजनाएं पहुंच सकें।