Post Matric Scholarship : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक

Post Matric Scholarship :

हिंगोरा सिंह

Post Matric Scholarship : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक

 

Post Matric Scholarship :  अम्बिकापुर ! आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले के ऐसे विद्यार्थी जो जिले तथा राज्य के बाहर संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई में अध्ययनरत हैं। जिनका संस्थाओं में प्रवेश विलंब से हुआ है तथा जिन पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम विलंब से घोषित हुआ है ऐसे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 12 वीं से उच्चतर के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट http://postmatric-scholarsip.cg.nic.in पर ऑनलाईन की जा रही है। जिसके अंतर्गत संस्थानों के प्रस्ताव एवं स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा तिथि निर्धारित की गई है।

 

Ambikapur News Today : लक्ज़री कार से अवैध गांजा की तस्करी करने वाले फरार गांजा तस्कर को पकड़ने में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, देखिये Video

Post Matric Scholarship :  निर्धारित तिथि अनुसार जिले में अध्ययनरत विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 22 सितंबर से 20 अक्टूबर 2023 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 22 सितंबर से 25 अक्टूबर 2023 तक एवं सेंक्शन लॉक करने 22 सितंबर से 30 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों के पश्चात शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जाएगा एवं ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक एवं सेंक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU