National Invention Campaign : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत प्राथमिक शाला बिरनीबेड़ा में हुआ जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड मेला एवं क्विज प्रतियोगिता

National Invention Campaign :

हिंगोरा सिंह

National Invention Campaign : छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

 

National Invention Campaign :  अम्बिकापुर ! राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2023-24 के अंतर्गत जिले के कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत सीईओ एनके कंवर के निर्देशन में जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ मेला एवं जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय विद्या दीप प्राथमिक शाला बिरनीबेड़ा में संपन्न हुआ। इस दौरान जिला मिशन समन्वयक रविशंकर तिवारी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ मेला में जिले के प्रत्येक विकासखंड से 2-2 शिक्षकों ने दैनिक जीवन की अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग करते हुए बनाए गए टीचिंग लर्निंग मटेरियल का प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व यह प्रतियोगिता जिले के सभी संकुलों में आयोजित की गई।

संकुल से चयनित प्रदर्शन को विकासखंड स्तर पर प्रतिभागिता के लिए आमंत्रित किया गया तथा प्रत्येक विकासखंड से चयनित प्रदर्शन को जिला स्तर के लिए प्रतिभागिता का अवसर प्रदान किया गया। इस मेले में हिस्सा लेने वाले शिक्षकों ने बड़े ही जतन से आसपास की चीजों का उपयोग करते हुए बच्चों को पढ़ने के आकर्षक, रोचक और उपयोगी शैक्षणिक सामग्री का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया।

National Invention Campaign :  इस प्रदर्शन का अवलोकन करने के लिए अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी भी उपस्थित थे। निर्णायक मंडल ने सभी प्रदर्शनों का अवलोकन किया तथा इनको बढ़ावा देने के लिए इसे प्रतियोगिता का रूप देते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए मॉडल का चयन किया।

विकासखंड उदयपुर से माध्यमिक शाला उदयपुर की शिक्षिका अनीता खलखो ने प्रथम और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय लखनपुर की शिक्षिका दीप्ति वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर तीन प्रतिभागी रहे जिसमें अंबिकापुर विकासखंड से प्राथमिक शाला गांधीनगर की प्रधान पाठिका रेखा राय, प्राथमिक शाला दावा उदयपुर से श्रीमती संपति सिंह तथा प्राथमिक शाला केरजू से सरोज बाई शामिल हैं। इसी प्रकार कक्षा पांचवी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग कक्षावार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी से लेकर आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता भी संकुल स्तर और विकासखंड स्तर से होते हुए जिला स्तर पर आयोजित की गई जहां हर विकासखंड से चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्विज़ प्रतियोगिता में भी विजेताओं की घोषणा की गई।

National Invention Campaign :  क्विज़ प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी में कु. पूर्णिमा सिंह प्राथमिक शाला बसेड़ी विकासखंड अम्बिकापुर ने प्रथम एवं कैलाश एक्का प्राथमिक शाला खालपारा विकासखंड बतौली ने द्वितीय स्थान हासिल किया। कक्षा छठवीं में कु. भगवती पोर्ते, सेजेस ललाती विकासखंड उदयपुर ने प्रथम एवं कु. दुर्गा राजवाड़े पूर्व माध्यमिक शाला रामपुर विकासखंड अम्बिकापुर ने द्वितीय स्थान, कक्षा सातवीं में प्रवीन पैकरा, पूर्व माध्यमिक शाला जरहाडीह, विकासखंड बतौली ने प्रथम एवं डेविड, पूर्व माध्यमिक शाला दावा विकासखंड उदयपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं में कु. लक्ष्मी पैकरा, के.जी.बी.वी. विकासखंड उदयपुर ने प्रथम एवं कु. बबली रानी, के.जी.बी.वी. विकासखंड लखनपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Post Matric Scholarship : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक

सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के उपरांत आयोजित पुरस्कार समारोह में पुरस्कृत किया गया। कबाड़ से जुगाड़ तथा क्विज़ प्रतियोगिता ने सहभागिता करने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU