pond digging work-49 लाख के तालाब खुदाई कार्य के दो माह बाद निकाला टेंडर

pond digging work

नगर पंचायत के कारनामे से लोगों में नाराजगी

भानुप्रतापपुर। नगर पंचायत अपने अजब गजब कारनामे के चलते हमेशा सुर्खियों में बना रहा है। जमीन मामले अभी ठंडे भी नही हो पाई है। एक और मामला 49 लाख राजा तालाब का सामने आया है। जिसमें कार्य का निविदा अभी किया गया है जबकि खुदाई कार्य दो माह पूर्व किया जाना बताया जा रहा है।
नगर पंचायत के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के कारनामो से लोगों में नाराजगी व आक्रोश है। राजतालाब की खुदाई के लिए निविदा निकाली गई है इस निविदा के अनुसार तालाब का काम अगस्त माह या इसके बाद किया जाना है। 49 लाख में होने वाले काम को कोई भी ठेकदार तालाब में पानी रहते कैसे करेगा यह तकनीक सिर्फ भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के सलाहकारों के पास ही है। नगर पंचायत द्वारा भारी बारिश में किस तरह से तालाब खनन का कार्य किया जाता हैं। हाल ही में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है जिसका असर भी पडऩे के आसार दिखाई दे रहा है।
सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने कहा कि एक अखबार जो भानुप्रतापपुर नगर में आता ही नहीं उसमें निविदा निकालकर अपने चहेते ठेकेदारों को काम देने का प्रयास जारी है या यूं कहें तो ठेकेदार के नाम पर जनप्रतिनिधि स्वयं काम करने के लिए यह निविदा निकालते हंै। हनुमान मंदिर के पास जो यात्री प्रतिक्षालय था वह बहुत अच्छा स्थिति में था रोड निर्माण कार्य के दौरान उसको नगर पंचायत को सुरक्षित निकालकर दूसरी जगह पर शिफ्ट करना था किंतु नगर पंचायत में भ्रष्टाचार करने के लिए नया टेंडर निकाल रही है, भानुप्रतापपुर में छोटे-मोटे आवश्यकता के लिए पैसे का रोना रोती है कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा नहीं है पर राजा तालाब के लिए अचानक 49 लाख की धन वर्षा कहां से हो गई यह भी एक चिंतनीय व जांच का विषय है। नरोत्तम सिंह चौहान ने कहा कि शासन प्रशासन से इसके लिए संबंधित उच्च अधिकारी से जांच कराने की मांग करते हुए नगर पंचायत के इंजीनियर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। टेंडर निकालने से पहले ही तालाब की खोदाई कर दी गई खुदाई बारिश में नगर पंचायत द्वारा तालाब सफाई क्लीनिंग एवं एक्सटेंशन के लिए टेंडर निकाला गया है आखिर कैसा होगा मूल्यांकन ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU