CAG रिपोर्ट पर गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत:PCC चीफ दीपक बैज ने सरकार पर साधा निशाना, डिप्टी सीएम अरुण साव ने जांच का दिया भरोसा

रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना में कथित अनियमितताओं को लेकर सामने आई CAG की ताजा रिपोर्ट के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। रिपोर्ट में अपात्र लोगों को योजना का लाभ दिए जाने का खुलासा होने पर कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है, जबकि भाजपा ने नियमों के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पात्रों को आवास देना सरकार की प्राथमिकता नहीं : दीपक बैज

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कितने पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम आवास के नाम पर जनता को गुमराह किया गया और पात्र लोगों को आवास देना सरकार की मंशा में नहीं है।

नियमों के तहत होगी कार्रवाई : डिप्टी सीएम अरुण साव

वहीं डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यदि किसी अपात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिला है, तो उसकी जांच कर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर योजना लागू होने के दौरान कहीं-कहीं तकनीकी त्रुटियां संभव हैं, लेकिन सरकार हर गड़बड़ी पर संज्ञान लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम आवास योजना से लाखों लोगों का सपना साकार हो रहा है।

धर्मांतरण के मुद्दे पर भी सरकार पर हमला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में शव दफन विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि धर्मांतरण के मामलों को लेकर भाजपा वोट बैंक का ध्रुवीकरण करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार धर्मांतरण पर नया कानून लाने की बात करती रही, लेकिन शीतकालीन सत्र में कोई विधेयक पेश नहीं किया गया।

SC महिला की नियुक्ति रद्द करना अपमानजनक : बैज

भाजपा मोर्चा प्रकोष्ठों में हुई नियुक्तियों पर भी दीपक बैज ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक अनुसूचित जाति की महिला की नियुक्ति को आधे घंटे में ही रद्द कर देना समाज का अपमान है। कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा से इस मामले में समाज से माफी मांगने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *