रायपुर, 16 अक्टूबर 2025 — प्रदेश में जारी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल अब राजनीतिक रूप ले चुकी है। कर्मचारियों की मांगों को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार और निकाय प्रशासन पर सीधा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि “ट्रिपल इंजन की सरकार” (केंद्र, राज्य और नगर निगम) के कार्यकाल में सफाईकर्मियों की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि दीपावली जैसे त्योहारों के समय जहां हर विभाग अपने कर्मचारियों को बोनस और प्रोत्साहन राशि देता है, वहीं सफाई कर्मचारियों को नियमित वेतन तक नहीं मिल पा रहा है। शुक्ला ने आरोप लगाया कि नगर निगम और राज्य सरकार सफाईकर्मियों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है। उनके अधिकारों और मेहनत का खुलेआम शोषण किया जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “सरकार की नीयत ही साफ नहीं है। ये कर्मचारी शहर की सफाई और स्वच्छता के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन बदले में उन्हें अपमान और अनदेखी मिल रही है। ट्रिपल इंजन सरकार की नाकामी का खामियाजा अब आम जनता को भी भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि शहरों में गंदगी बढ़ रही है और प्रशासन मौन है।”