रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत अपनी ही पार्टी और अपने क्षेत्र से जुड़े एक वरिष्ठ नेता के बेटे के निशाने पर आ गए हैं। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय परसराम भारद्वाज के पुत्र संजय भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर डॉ. महंत को लेकर तीखी टिप्पणी की है, जिसकी चर्चा अब रायपुर तक पहुंच गई है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और पक्ष-विपक्ष के साथ-साथ मीडिया में भी सुर्खियों में है।
संजय भारद्वाज ने फेसबुक पर डॉ. चरणदास महंत पर सीधे हमला बोलते हुए उनकी राजनीति को परिवार केंद्रित बताया है। उन्होंने लिखा है कि नेता प्रतिपक्ष अब जनता के प्रतिनिधि नहीं, बल्कि अपने परिवार की सत्ता बचाने और उसे आगे बढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। पोस्ट में कहा गया है कि उनकी राजनीति का एकमात्र लक्ष्य सत्ता और कुर्सी है।
संजय भारद्वाज ने आरोप लगाया कि डॉ. महंत की पत्नी पहले से लोकसभा सांसद हैं, स्वयं राज्यसभा जाने की तैयारी में हैं और अब बेटे को विधायक बनाकर राजनीति में उतारने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने इसे लोकतंत्र नहीं, बल्कि वंशवाद की राजनीति करार दिया है, जहां योग्यता नहीं बल्कि पारिवारिक संबंधों के आधार पर टिकट दिए जा रहे हैं।
पोस्ट में सक्ति विधानसभा क्षेत्र को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। संजय भारद्वाज ने लिखा कि क्षेत्र में न तो ठोस विकास कार्य दिखाई देते हैं, न शिक्षा, रोजगार या उद्योग की कोई ठोस पहल हुई है। बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को नजरअंदाज कर केवल प्रचार और पारिवारिक राजनीति की जा रही है।
उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि जहां प्रदेश के अन्य नेताओं पर ईडी, एसीबी और सीबीआई जैसी एजेंसियों की कार्रवाई होती है, वहीं इस परिवार के आसपास कभी कोई जांच क्यों नहीं होती। उन्होंने इसे सत्ता और प्रभाव का परिणाम बताते हुए सिस्टम की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए।
संजय भारद्वाज ने कांग्रेस की विचारधारा पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी की बात करने वाले नेता खुद पार्टी को पारिवारिक बंधक बना चुके हैं। कार्यकर्ता मेहनत करते हैं, संघर्ष करते हैं और सत्ता का लाभ केवल एक परिवार को मिलता है।
पोस्ट के अंत में उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा कि क्या सक्ति केवल राजनीतिक लॉन्चिंग पैड बनकर रह गया है और क्या छत्तीसगढ़ कुछ गिने-चुने लोगों की जागीर बनता जा रहा है। उन्होंने जनता से ऐसी राजनीति का जवाब वोट के जरिए देने की अपील भी की है।
फिलहाल इस वायरल पोस्ट को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।