जमीन गाइडलाइन दरों को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान, पूर्व सीएम बघेल और वित्त मंत्री ओपी चौधरी में तीखी नोकझोंक

रायपुर। प्रदेश में जमीन गाइडलाइन दरों में बदलाव के बाद राजनीतिक विवाद तेज हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक कहानी का उदाहरण देकर राज्य सरकार पर निशाना साधा, जिसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि डकैती की कहानी वही सुनाता है, जिसकी तिजोरी पहले से भरी हो।

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने अपने पोस्ट में एक काल्पनिक कहानी साझा की, जिसमें एक डकैत गिरोह द्वारा परिवार को लूटने और बाद में मामूली राशि लौटाने का उल्लेख था। उन्होंने इशारों में आरोप लगाया कि सरकार जनता से अधिक वसूली कर अब राहत देने का दिखावा कर रही है।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जवाब में एक और कहानी के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री पर पलटवार किया। उन्होंने लिखा कि एक गांव का मुखिया वर्षों तक शासन करता रहा, लेकिन सड़कों, अस्पतालों, महिलाओं और युवाओं के हितों की अनदेखी करता रहा। उनका आरोप था कि पिछले शासन में खजाना खाली हुआ और विकास कार्य ठप पड़े।

चौधरी ने आगे कहा कि नई सरकार ने स्थिति संभालते हुए सड़कों के निर्माण, महिलाओं के खातों में राशि, स्कूलों में सुविधाओं और गरीबों को आवास उपलब्ध कराने जैसे कार्य किए। उनका कहना था कि जिनके कार्यकाल में वित्तीय हालात बिगड़े, वही आज लूट और डकैती का आरोप लगाने में सबसे आगे हैं।

उन्होंने तंज किया कि कहानी कहने की कला भूपेश बघेल को भले आती हो, लेकिन इस बार तीर वहीं लगा है जहां चोट महसूस हुई है। चौधरी ने कहा कि जनता कहानी नहीं, सच देखती है और सब समझ रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *