छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान: बृहस्पति सिंह के आरोपों से सियासी हलचल

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर विवाद गहरा गया है। निष्कासित पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने शनिवार को वायरल वीडियो में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 से 7 लाख रुपये लेकर जिला अध्यक्ष पद बांटे जा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सहप्रभारी जरिता लैतफलांग पर कार्रवाई की मांग की तथा पूर्व प्रभारी कुमारी शैलजा पर भी टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया।

आरोपों के बाद जिला कांग्रेस कमेटी थाने पहुंची और बृहस्पति सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस का कल्चर आदिवासियों को अपमानित करने वाला रहा है। पहले अमरजीत भगत का माइक छीना गया, अब बृहस्पति सिंह को अपशब्द कहे जा रहे हैं। उन्होंने बृहस्पति सिंह को बीजेपी में शामिल होने का न्योता देते हुए कहा कि बीजेपी विशाल हृदय वाली पार्टी है, एक लोटा पानी आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

कांग्रेस के भीतर जारी इस कलह से प्रदेश में सियासी पारा गरम हो गया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *