नो इंट्री के बाद शहर मे प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर पुलिस की शख्त कार्यवाही

अशरफ उल्लाह (राजा खान )
प्रतापपुर । नो इंट्री के बावजूद शरह मे प्रवेश करने वाले करीब 7 वाहन पर पुलिस ने शख्त कार्यवाही करते हुवे फ़ाईन किया है आपको बता दे की प्रतापपुर शहर मे भीड़ होने के चलते नगर वासियो के मांग पर SDM प्रतापपुर ने सुबह 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक शहर मे भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था जिसका बोर्ड शहर मे प्रवेश करने वाले चौराहो पर लगा हुवा है जिसके बाद कुछ ट्रक वालो को समझाइस देने के बाद भी वो इसका पालन नही कर रहे थे जिसको देखते हुवे पुलिस ने आज करीब 7 ट्रक वालों पर कार्यवाही किया है वही सब्जी मंडी वाली गाड़ियों से चकाचौंध वाली लाइट निकली जा रही है साथ ही आये दिन मंडी वाली गाड़ियों से हो रहे दुर्घटना को देखते हुवे सब्जी मंडी वाली गाड़ियों को समझाइस दिया जा रहा है।