Bike : चोरी की बाइक खरीदी-बिक्री के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Bike :

Bike : आरोपियों के कब्जे से चोरी की 5 बाइक जब्त

Bike : महासमुंद। झलप बस स्टैंड में चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री की फिराक में घूम रहे एक व्यक्ति को पटेवा पुलिस ने गिरफ्ता

र किया है।

Bike : उसकी निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 5 नग मोटरसाइकिल जब्त की गई।

Bike : जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की बाइक क्रमांक सीजी 10 ईके 8902 को बेचने झलप बस स्टैण्ड में ग्राहक की तलाश कर रहा है।

also read : Resignation : राष्ट्रपति कोविंद ने मंजूर किया राज्यपाल जगदीप धनखड़ का इस्तीफा

Bike : मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बस स्टैण्ड में दबिश दी। जहां एक व्यक्ति उक्त संदिग्ध बाइक को खड़ा कर उसमें बैठे मिला।

Bike : पूछताछ करने अपना नाम भेजरीडीह निवासी विमल जांगड़े (32) बताया। रेल्वे स्टेशन रायपुर शराब दुकान के पास बाइक चोरी कर अपने पास रखना बताया।

अन्य 4 नग बाइक तुरतुरिया मेला और पलारी थाना क्षेत्र के आसपास चोरी कर ग्राम छिंदौली के घनश्याम जोगी के पास बिक्री करना बताया। आरोपी विमल जांगड़े के कब्जे से 1 नग बाइक और बिक्री की रकम साढ़े 16 हजार रुपए जब्त किया गया।

इसी प्रकार आरोपी घनश्याम जोगी के कब्जे से होण्डा साईन क्रमांक सीजी 04 केई 6447, फोनेक्स 125 क्रमांक सीजी 06 एनई 9815, हीरो स्प्लेंडर प्रो गोल्डन रंग बिना नंबर और हीरो एचएफ डिलक्स सीजी 04 आईएम 4115 को जब्त किया गया।

also read : https://jandhara24.com/news/107120/google-doodle-pays-tribute-on-oskar-salas-112th-birthday/

आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1+4) व धारा 379, 411 के तहत कार्रवाई की गई। कार्रवाई में निरीक्षक गोपाल धुर्वे थाना प्रभारी पटेवा, उप निरीक्षक संजय राजपूत प्रभारी साइबर सेल, सहायक उप निरीक्षक चम्पू कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक ललित चन्द्रा, प्रकाश नंद, आरक्षक मुकेश चंद्राकर, चम्पेश्वर ठाकुर, कामता आवड़े, अनिल नायक, हरिबंधु बारीक, गौतम साहू, करण देवदास शामिल रहे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU