भानुप्रतापपुर/ अपने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमर शहीद राजेश पवार और अजय शर्मा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रश्मि सिंह ने कहा कि हम सभी के लिए गौरव की बात है कि शहीद राजेश पवार जैसे वीर सपूत हमारे कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त किए। उन्होंने यह भी कहा कि मैं भाग्यशाली भी हूँ कि मुझे राजेश पवार जैसे वीर सपूतों को पढ़ाने का अवसर मिला है। अंत मे इन्होंने यह भी कहा कि शहीद राजेश पवार देश भक्ति व देश प्रेम को अपने प्राणों से अधिक महत्व दिया और इस मातृभूमि के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण निछावर कर दिए।
इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक श्यामानंद डेहरिया, छात्रसंघ प्रभारी रमेश कुमार दर्रो, प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नसीम अहमद मंसूरी, कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष कमल किशोर प्रधान, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी नंदिनी ध्रुव, रेडक्रॉस प्रभारी सुषमा चालकी, क्रीड़ा प्रभारी चेतन श्रीवास, योगेश यादव, श्रीदाम ढाली, टुपेश कोसमा, ईश्वर सिन्हा, धनेश्वर बांधे, अनिल साहू, जीवनलाल साहू, सूर्यकांत देवांगन, निशा तिवारी, मुकेश डहरवाल, प्रीतम कोमरे, किसान गावड़े, उपासना निषाद, आस्था शर्मा, सोहद्रा विश्वकर्मा, विवेक वर्मा, अश्विनी प्रधान, प्रवीण ठाकुर, दिलीप रामटेक, पूरन गोटी, गिरधारी लाल सिन्हा, गिरीश काले, दीपक यादव, नेमीचंद भूसाखरे, बाबुलाल कोठारी, देवेंद्र सिन्हा, रविंद्र कोर्राम, देवनाथ दरपट्टी, प्रमोद साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्र उपस्थित थे।