Police Control Room Bhilai लंबे समय से फरार वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु कॉबिंग गश्त कर चलाया अभियान..12 घंटे में 137 वारंट की तामिल ..

Police Control Room Bhilai

रमेश गुप्ता

 

Police Control Room Bhilai लंबे समय से फरार वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु कॉबिंग गश्त कर चलाया अभियान..12 घंटे में 137 वारंट की तामिल ..

 

 

Police Control Room Bhilai भिलाई …फरार वारंटीओं को गिरफ्तार करने पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई में थाना चौकी प्रभारियों की मीटिंग पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के द्वारा लिया गया उसके बाद संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग, अनंत साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, दुर्ग के मार्गदर्शन में 19 अगस्त के 9 बजे से कांबिंग गश्त कराया गया था, जिसके बाद जिला दुर्ग के समस्त थाना एवम चौकी प्रभारी के द्वारा रात 9 बजे से चलाए गए अभियान में कुल 137 वारंटो की तामिल कराई गई।

दुर्ग पुलिस के द्वारा आरोपियों के वारंटों की तामील कराने कांबिंग गश्त की। इस गश्त के दौरान राजपत्रित अधिकारी , थाना प्रभारी पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे। कांबिंग गश्त में लंबे समय से फरार वारंटीयो को पकड़ने में सफलता मिली।

थानों में वारंट के लंबित मामले बढ़ने, आरोपित के फरार होने व वारंट तामीली नहीं होने से न्यायालय मे प्रकरण लंबित थे। वारंट की तामीली होने से पीड़ितों को न्याय मिल सकेगा।

दुर्ग पुलिस के द्वारा कल से लगातार चल रही इस कवायद में कल टीम बनाकर निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाशों की भी रात में सकुनत में सरप्राइस चेकिंग की गई और उन्हें हिदायत दी गई।

Assembly Election-2023 : मतदान केन्द्रों में रविवार को विशेष अभियान …संभागायुक्त ने चार विधानसभा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा फरार वारंटियो की गिरफ्तारी के लिए कॉबिंग गश्त चलाने हेतु दिए निर्देश के बाद में यह तीसरी दफ़ा संयुक्त रूप से वारंटियों की गिरफ़्तारी का अभियान था l इन अभियानों से विगत दो माह में 650 से अधिक वारंटियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU