बलरामपुर:
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होने से पहले पड़ोसी राज्यों के बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड में पुलिस और राजस्व टीम की संयुक्त कार्रवाई में यूपी से आ रही एक पिकअप वाहन को अवैध धान परिवहन करते पकड़ा गया।
कार्रवाई के दौरान जंगल से 143 बोरी धान जब्त किया गया। दो अन्य पिकअप वाहनों के चालक प्रशासन की भनक लगते ही धान छोड़कर फरार हो गए। जब्त धान को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेताम ने बताया कि जिले में अवैध धान परिवहन और भंडारण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि धान की अवैध निकासी पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके। किसी भी दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।