बसना- पदमपुर रोड़ परसकाेल सुरंगी नाला पुलिया के पासअवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अंतर्राजयीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बसना थाना प्रभारी नरेन्द्र राठौर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक काले रंग के बिना नंबरी सुजुकी स्कूटी में दो व्यक्ति गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे थे । टीम के द्वारा जांच के लिए पदमपुर रोड़ परसकाेल सुरंगी नाला पुलिया के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार काले रंग की सुजुकी स्कूटी पदमपुर ओडिसा की ओर से आ रही थी जिसे रोका गया जिसमे दो व्यक्ति सवार थे जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) अभय परमार पिता भगवान सिंह परमार उम्र 2 1 वर्ष निवासी चना री थाना मालथोन जिला सागर एवं (02) धमेन्द सिंह परमार पिता जोधन सिंह परमार उम्र 31 वर्ष निवासी चनारी थाना मालथोन जिला सागर का निवासी होना बताये। टीम के द्वारा पूछताछ करने पर पास रखे सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा होना बताया। जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9.820 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,50,000 रूपये व काले रंग का सुजुकी स्कूटी कीमती 1,00,000 रूपये जुमला कीमती 2,50,000 रूपये को जप्त किया गया।
आरोपियों द्वारा अवैध रूप से गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध थाना बसना में अपराध/धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत् कार्यवाही न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना बसना की टीम के द्वारा की गई।
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अंतर्राजयीय तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

12
Jan