Police and Maoists encounter : बंदेपारा के जंगल में पुलिस और माओवादियों की बीच मुठभेड़ में ईनामी माओवादी ढेर

Police and Maoists encounter : मुठभेड़ में 8.00 लाख का ईनामी माओवादी मद्देड़ एरिया कमेटी इंचार्ज नागेश पदम ढेर 

Police and Maoists encounter :  बीजापुर !  जिला में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत कोरंजेड़-बंदेपारा के जंगल में मद्देड़ एरिया कमेटी इंचार्ज नागेश, सचिव एसीएम बुचन्ना, एसीएम विश्वनाथ एवं अन्य 15-20 माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 16/10/2023 को डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं केरिपु 170 की संयुक्त टीम नक्सल अभियान पर रवाना हुई  थी ।
Police and Maoists encounter :   अभियान के दौरान बंदेपारा के जंगल में कैम्प लगाये माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर फायरिंग शुरू कर दिये । जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा सुरक्षित आड़ लेकर जवाबी कार्यवाही की गई । पुलिस की जवाबी कार्यवाही से नक्सली जंगल पहाड़ का आड़ लेकर डेरा छोड़कर भाग गए। फायरिंग रुकने के पश्चात् पुलिस पार्टी द्वारा घटनास्थल की बारीकी से सर्चिंग की गई। सर्चिंग करने के दौरान घटनास्थल से एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव व पास से 01 नग AK-47 रायफल,AK-47 की 03 मैग्जिन, AK-47 के 54 राउण्ड, विस्फोटक, दवाईयां, माओवादी साहित्य, वर्दी, बैनर, सोलर पैनल, इलेक्ट्रीक वायर एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया । मुठभेड़ में मारे गये माओवादी की पहचान मद्देड़ एरिया कमिटी प्रभारी डीव्हीसीएम नागेश पदम के रूप में की गई। जिला बीजापुर के विभिन्न थानों में नागेश पदम के विरुद्ध कुल 108 स्थाई वारंट लंबित है एवं उक्त माओवादी के ऊपर छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं घोषित ईनाम नीति के तहत्  8.00 लाख रुपये का ईनाम घोषित था ।
Police and Maoists encounter : थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत कोरंजेड-बंदेपारा के जंगलों में मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी DVCM नागेश, सचिव ACM बुचन्ना, ACM विश्वनाथ एवं अन्य 15-20 सशस्त्र माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना पर बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं केरिपु 170 की संयुक्त टीम की संयुक्त कार्यवाही  ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU