बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद गहराता जा रहा है। जुमे की नमाज के बाद इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन का ऐलान किया है। जिसके बाद से पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शहर में फ्लैग मार्च किया गया और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई। पूरे क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी की जा रही है, और फिलहाल, इलाके में शांति बनी हुई है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में संवेदनशील इलाकों में गश्त की गई। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। जिले में धारा 163 लागू है, जिसके तहत बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन पर रोक है। डीएम ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर जुमे के दिन प्रदर्शन और जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च की बात सामने आई है, लेकिन इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की।
विवाद तब बढ़ा जब मौलाना तौकीर रजा ने जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर उतरने का ऐलान किया। पहले आईएमसी का एक पत्र वायरल हुआ, जिसमें प्रदर्शन रद्द होने की बात थी, लेकिन मौलाना ने इसे फर्जी बताते हुए प्रदर्शन की पुष्टि की। इसके चलते कोतवाली क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। एसएसपी, एसपी सिटी और एडीएम स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। ड्रोन निगरानी के साथ पुलिस किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयार है। फिलहाल, शहर में शांति है और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।